नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में ताजा खबर तिहाड़ जेल से आई है। तिहाड़ जेल के अधीक्षक के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दी गई है। ईडी के हाथ गिरफ्तार होने के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दी गई। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चिट्ठी जारी कर कहा था कि उनका शुगर लेवल काफी ऊपर जा रहा है और उन्होंने जेल अधिकारियों से इंसुलिन की मांग की है। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवेल 320 तक पहुंच गया था। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता लगातार आरोप लगा रहे थे कि जरूरत के बाद भी अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी जा रही है। उन्होंने केजरीवाल की जान को खतरा बताया था।
अरविंद केजरीवाल ने अपनी डायबिटीज का हवाला देकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दी थी। इस अर्जी में अरविंद केजरीवाल ने मांग की थी कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर रोज अपने डॉक्टर से उनको परामर्श लेने दिया जाए। राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने अरविंद केजरीवाल की ये अर्जी सोमवार को खारिज कर दी थी। हालांकि, जज ने अपने आदेश में कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य के लिए खास परामर्श की जरूरत है, तो जेल अधिकारी एम्स दिल्ली के निदेशक की तरफ से मेडिकल बोर्ड बनवाकर केजरीवाल को चिकित्सा सहायता दें। कोर्ट ने दस्तावेजों के आधार पर ये भी पाया था कि अरविंद केजरीवाल फरवरी 2024 से ही इंसुलिन नहीं ले रहे थे।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई करते हुए ये हैरत भी जताई थी कि डायबेटिक होने के नाते जो डाइट चार्ट अरविंद केजरीवाल के लिए तय है, घर से उसके मुताबिक भोजन नहीं आ रहा है। बता दें कि बीते दिनों जेल प्रशासन ने एक लिस्ट जारी की थी कि अरविंद केजरीवाल के लिए घर से क्या भोजन आया। इसमें लिखा था कि केजरीवाल ने पूड़ी-सब्जी, मिठाई और आम खाया। जबकि, डायबिटीज के मरीज के लिए ये सब मना होता है। यहां तक कि अरविंद केजरीवाल के डाइट चार्ट में भी डॉक्टर ने पूड़ी-सब्जी, आम और मिठाई नहीं लिखी थी। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला के किंगपिन हैं।