newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन 4 में कैसा होगा दिल्ली का हाल, क्या मेट्रो चलने के हैं आसार?

दिल्ली में चौथे चरण के लॉकडाउन के लिए दिल्ली सरकार को 5 लाख सुझाव जनता की तरफ से मिले थे उसके आधार पर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों ने हमें सुझाव दिया है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखा जाये।

नई दिल्ली। दिल्ली में चौथे चरण के लॉकडाउन के लिए दिल्ली सरकार को 5 लाख सुझाव जनता की तरफ से मिले थे उसके आधार पर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों ने हमें सुझाव दिया है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखा जाये।

Delhi Lockdown CP

इसके अलावा कुछ लोगों ने कम संख्या में बस चलावाने की भी रिक्वेस्ट की है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लोगों ने सुझाव दिया है कि मॉल 1/3RD खोल दिए जाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी को लगता था कि गर्मी आएगी तो कोरोना चला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है। लैटिन अमेरिका में काफी गर्मी पड़ रही है लेकिन कोरोना नहीं गया। ऐसे में हमें कोरोना के साथ जीना पड़ेगा। हमें दोनों चीजों को बैलेंस करने की जरूरत है।

कल से मेट्रो चलेगी!

दिल्ली मेट्रो भी ने अपनी सेवाएं शुरू करने के संकेत दिए है। लॉकडाउन में मेट्रो की सेवा 22 मार्च से बंद पड़ी है लेकिन लॉकडाउन-4 में लोगों को रियायतें मिलीं तो मेट्रो का परिचालन भी इसमें शामिल हो सकता है क्योंकि, मेट्रो के बिना दिल्ली में आवागमन आसान नहीं होगा।

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के Executive Director अनुज दयाल का कहना है कि दिल्ली मेट्रो कब चलेगी अभी इस तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लोगों को सही समय पर इसकी सूचना दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई और रख रखाव पर विस्तार से काम किया जा रहा है। खासतौर पर सिग्नल, बिजली सप्लाई, मेट्रो ट्रैक की गहनता से जांच की जाएगी, ताकि मेट्रो पूरी जिम्मेदारी और सुरक्षा से यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा सके।