newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली-यूपी बॉर्डर खुलने पर संशय बरकरार, नोएडा प्रशासन के निर्देश का इंतजार

लॉकडाउन 4.0 देशभर में सोमवार से लागू तो हो गया लेकिन इसकी गाइडलाइन को लेकर अभी कहीं-कहीं कनफ्यूजन नजर आ रहा है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी संख्या में लोग पहुंचे और उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका गया। इस भारी कंफ्यूजन के चलते दिल्ली से नोएडा जाने वाले डीएनडी पर जाम लग गया है। योगी सरकार ने छूट और पाबंदियों की नई फेहरिस्त कल रात जारी कर दी। हालांकि, दिल्ली-यूपी बॉर्डर को लेकर संशय बरकरार है।

नोएडा। लॉकडाउन 4.0 देशभर में सोमवार से लागू तो हो गया लेकिन इसकी गाइडलाइन को लेकर अभी कहीं-कहीं कनफ्यूजन नजर आ रहा है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी संख्या में लोग पहुंचे और उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका गया। इस भारी कंफ्यूजन के चलते दिल्ली से नोएडा जाने वाले डीएनडी पर जाम लग गया है। योगी सरकार ने छूट और पाबंदियों की नई फेहरिस्त कल रात जारी कर दी। हालांकि, दिल्ली-यूपी बॉर्डर को लेकर संशय बरकरार है।

दरअसल 17 मई तक सड़क पर निकलने और सफर को लेकर कई पाबंदियां लागू थी। पड़ोसी राज्यों के बॉर्डर भी सील किए गए थे, लेकिन नई गाइडलाइन में इसमें रियायत दी गई है। गाइडलाइन के मुताबिक, नोएडा और गाजियाबाद के एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली से आने वाले हॉटस्पाट एरिया के अंदर के व्यक्तियों को छोड़कर शेष पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।

Traffic Jam Delhi noida DND

आपको बता दें कि नोएडा डीएम ने लोगों से फिलहाल दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखने की अपील की है। बॉर्डर खोलने के बारे में नोएडा प्रशासन सरकार से फिर से बातचीत करने के बाद ही फैसला लेगा। वहीं योगी सरकार ने नई गाइडलाइन में शादी समारोह और बरातघरों को भी रियायत दी है।

Traffic Jam Delhi noida

आपको बता दें कि सोमवार से लॉकडाउन 4 लागू होने के साथ ही दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्या में कार नजर आईं। दिल्ली से नोएडा की तरफ डीएनडी पर जाम लग गया। डीएनडी पर यूपी पुलिस सभी गाड़ियों को चेक कर रही है और जिन्होंने पास लिया हुआ है, उन्हें ही आगे जाने इजाजत दी जा रही है। दरअसल यूपी पुलिस का कहना है कि, लोगों को यूपी की सीमा खुलने का भ्रम है। जिसके कारण बड़ी संख्या में वाहन पहुंच गये हैं। डीएनडी पर मौजूद यूपी पुलिस के अफसर ने बताया कि मीडिया, स्वास्थ्यकर्मी और दूसरी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा सिर्फ उन्हें ही नोएडा में एंट्री दी जा रही है जिन्हें पास दिया गया है।