newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जा रहे अमित शाह, तय की जाएगी आगामी चुनावों की रणनीति

UP: यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टी ने अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है। सत्ता पर काबिज होने लिए एक ओर जहां विपक्ष हर कोशिश कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की बीजेपी सरकार किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती है।

नई दिल्ली। यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टी ने अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है। सत्ता पर काबिज होने लिए एक ओर जहां विपक्ष हर कोशिश कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की बीजेपी सरकार किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती है। जिसे देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए यूपी का दौरा करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमित शाह भाजपा संगठन के सभी 403 विधानसभाओं के पदाधिकारियों और सूबे के चुनाव प्रभारी-सहप्रभारी को जीत का मंत्र देने के लिए वाराणसी का दौरा कर रहे हैं।

amit shah

बता दें कि यह बैठक वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में दो सत्रों के दौरान की जाएगी। इसमें पहले सत्र की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ होंगे। तो वहीं दूसरे और अंतिम सत्र में शाम के समय अमित शाह संबोधन देंगे।

यूपी चुनाव में चलेगा शाह मंत्र

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सफल चाणक्य के रूप में साबित हुए अमित शाह को एक बार फिर पार्टी में वहीं जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। यानी इस बार भी बीजेपी के यूपी चुनाव शाह नीति पर लड़ेगी। इस कड़ी में आज अमित शाह वाराणसी में संगठन की चुनावी बैठक में जीत का तरीका सिखाने दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। वाराणसी के लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमित शाह शाम 5 बजे पहुंच जाएंगे। जहां लसे वह सीधे लगभग सवा 5 बजे निकलकर कार्यक्रम स्थल बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे। वहां अमित शाह दूसरे और अंतिम सत्र में ढाई घंटे तक की चुनावी बैठक में आगामी चुनावी की रणनीति तय करेंगे।

Amit Shah

क्यों खास है अमित शाह का दौरा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक के समापन के बाद अमेठी कोठी, नगवा लंका के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।