newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow: बिना सबूत बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्र, अब लगाया ये आरोप

Lucknow: यूपी में बीएसपी की सरकार के दौरान ब्राह्मणों को कई अहम जिम्मेदारियां दी गईं। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया, लेकिन बीजेपी शासन में किसी की नहीं सुनी जा रही और ब्राह्मणों का भी उत्पीड़न हो रहा है। यह बयान देते हुए शायद वह भूल गए कि बीएसपी ने ही एक समय तिलक, तराजू और तलवार यानी ब्राह्मण, बनिया और राजपूत को जूते मारने की बात कही थी।

लखनऊ। यूपी में बीएसपी की ओर से जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र लगातार बीजेपी के बारे में विवादित बयान दे रहे हैं। अब उन्होंने बिना सबूतों के बीजेपी पर नया आरोप जड़ा है। सतीश चंद्र मिश्र के पास सबूत हैं नहीं, लेकिन उन्होंने पार्टी का प्रचार करने के दौरान कहा कि राम मंदिर के लिए मिले चंदे का बीजेपी दुरुपयोग कर रही है। सतीश चंद्र मिश्र ने ये आरोप भी लगाया कि बीजेपी ने भगवान राम को धोखा दिया है। अयोध्या में राम मंदिर के लिए नींव तेजी से डाली जा रही है, लेकिन बीएसपी के महासचिव को ये दिखता नहीं। दिखता होता, तो यह न कहते कि मंदिर की नींब अब तक नहीं बनी है।

सतीश चंद्र मिश्र ने यह आरोप भी लगाया कि यूपी में सत्ताधारी बीजेपी यह बता नहीं पा रही कि मंदिर कब बनेगा। उनका यह बयान भी तथ्यों से परे है, क्योंकि राम मंदिर ट्रस्ट ने बता दिया है कि 2023 में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

satish chandra mishra and mayawati

मिश्र ने दावा किया कि यूपी में बीएसपी की सरकार के दौरान ब्राह्मणों को कई अहम जिम्मेदारियां दी गईं। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया, लेकिन बीजेपी शासन में किसी की नहीं सुनी जा रही और ब्राह्मणों का भी उत्पीड़न हो रहा है। यह बयान देते हुए शायद वह भूल गए कि बीएसपी ने ही एक समय तिलक, तराजू और तलवार यानी ब्राह्मण, बनिया और राजपूत को जूते मारने की बात कही थी।

mayawati

जबसे मिश्र ने ब्राह्मण सम्मेलन शुरू किया है, तभी से लगातार वह अनर्गल बातें कह रहे हैं। अयोध्या में उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी राम मंदिर बनवाना चाहती, तो अब तक मंदिर बन गया होता। साथ ही उन्होंने बिना किसी सबूत के यह भी कहा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ब्राह्मणों के बारे में अपने मन में अच्छी भावना नहीं रखते। इसके लिए मिश्र ने एनकाउंटरों में कई अपराधियों के मारे जाने का हवाला दिया था। शायद उन्हें नहीं पता कि अपराधियों की जाति को देखकर योगी की सरकार की पुलिस कार्रवाई नहीं करती।