newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh : शिवराज सरकार ने बदल डाला एक और शहर का नाम, नसरुल्लागंज को अब इस नाम से जानेंगे लोग

Madhya Pradesh : ये कोई पहली बार नहीं है, जब शिवराज सरकार ने ऐसा कोई कदम उठाया हो बल्कि इससे पहले भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर और संभाग होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया था। इसके आलावा भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर रानी कमलापति स्टेशन किया गया था।

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार भी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार की तर्ज पर जगहों के नाम बदल रही है। हाल ही में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन रखा गया था और अब भोपाल से ही सटे जिले सीहोर में भी एक जगह का नाम बदल दिया गया है। दरअसल, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा कर दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार के इस कदम के बाद अब ये स्थान भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा। हाल ही में इसको लेकर शिवराज सरकार द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इससे पहले इस जगह का नाम बदलने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें नसरुल्लागंज का नाम बदलने और नए नाम भैरूंदा को लेकर केंद्र से राय मांगी गई थी। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद राज्य की तरफ से इसको लेकर एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया और आख़िरकार इस पर आखिरी मुहर लगी।

आपको बता दें कि जिस क्षेत्र का नाम बदला गया है वो दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र का ही हिस्सा है। मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र बुधनी है। इसको लेकर एक बार पहले खुद शिवराज ने नसरुल्लागंज में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वो इस क्षेत्र के नाम को बदलने को लेकर एकदम प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही सीएम ने कार्यक्रम के दौरान ही इसकी घोषणा भी कर दी थी।

इससे पहले बदले गए इन जगहों के नाम

लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है, जब शिवराज सरकार ने ऐसा कोई कदम उठाया हो बल्कि इससे पहले भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर और संभाग होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया था। इसके आलावा भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर रानी कमलापति स्टेशन किया गया था।

उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र भी नहीं पीछे

अगर बात की जाए नाम बदलने की तो उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है,साल 2018 में योगी सरकार ने फ़ैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या, और इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। इसको लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा भी काटा था। इसके साथ ही हाल ही में केंद्र सरकार ने भी मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ रखा है।