newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मजदूरों के साथ एक और हादसा, मध्य प्रदेश में ट्रक पलटने से 5 की मौत, 11 घायल

इस घटना को लेकर नरसिंहपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया, आम से लदे ट्रक में दो ड्राइवर और एक कंडक्टर समेत 18 लोग सवार होकर जा रहे थे।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते फंसे मजदूरों के साथ आए दिन हादसे हो रहे हैं। कभी भूखमरी तो कभी किसी दुर्घटना में मजदूरों की जान जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मजदूरों के साथ दुर्घटना होने की खबर अब मध्य प्रदेश से सामने आई है।

Road accident

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। एक ट्रक में सवार होकर मजदूर उत्तर प्रदेश जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। ये घटना शनिवार-रविवार रात की है। हादसे के समय ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर सहित 18 लोग सवार थे। रास्ते में पाठा गांव पहुंचते ही ट्रक पलट गया जिससे मौके पर ही 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।

MP Road ACcident

इस घटना को लेकर नरसिंहपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया, आम से लदे ट्रक में दो ड्राइवर और एक कंडक्टर समेत 18 लोग सवार होकर जा रहे थे। पाठा गांव के पास ट्रक के अचानक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि मजदूर हैदराबाद से यूपी के आगरा जा रहे थे।

सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता अग्रवाल ने बताया कि घायलों में दो लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है। इनमें से एक के सिर में चोट और दूसरे को फ्रैक्चर है। इसके अलावा दो अन्य की हालत गंभीर है। घायल मजदूरों में से एक को कुछ दिन से सर्दी-खांसी थी, जिसके चलते मृतकों सहित सभी के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

Aurangabad majdoor

बता दें कि बीते दिनों यानी शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। औरंगाबाद में बदनापुर-करमाड रेलवे स्टेशन के पास से जब एक मालगाड़ी गुजर रही थी, तब उसने 16 से अधिक मजदूरों को कुचल दिया, जबकि कुछ अन्य मजदूर घायल भी हुए।