newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afsa Ansari: विदेशी भागने की खबरों के बीच माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी पर शिकंजा, जारी हुआ लेडी डॉन के खिलाफ लुक आउट नोटिस

Afsa Ansari: आफसा अंसारी के खिलाफ कई थानों में शिकायतें दर्ज हैं। लेडी डॉन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 386, 506 के तहत मुकदमा दर्ज है। बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी मऊ जेल में बंद है। बताया जाता है कि मुख्तार के जेल में जाने के बाद उसके सभी काले कारोबारों का देखरेख आफसा अंसारी ही कर रही है।

नई दिल्ली। माफिया मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के इमिग्रेशन ब्यूरो ने यह नोटिस नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से सटे सभी राज्यों को भी जारी किया है। इसके अलावा सभी एयरपोर्ट पर यह नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, खबर है कि आफसा अंसारी विदेश भागने की फिराक में है। जिसे ध्यान में रखते हुए लेडी डॉन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। बीते दिनों यूपी पुलिस ने लेडी डॉन के ऊपर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया था।

आफसा अंसारी के खिलाफ कई थानों में शिकायतें दर्ज हैं। लेडी डॉन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 386, 506 के तहत मुकदमा दर्ज है। बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी मऊ जेल में बंद है। बताया जाता है कि मुख्तार के जेल जाने के बाद उसके सभी काले कारोबारों का देखरेख आफसा अंसारी ही कर रही है। आफसा अंसारी काफी चालाक प्रवृत्ति की औरत बताई जाती हैं, जो कि पलक झपकते ही पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में माहिर है। आफसा आंसारी की गिरफ्तार पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है। अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं, गत दिनों गाजीपुर पुलिस ने 12 इनाम घोषित आरोपियों की सूची भी जारी की थी। जिसमें आफसा अंसारी का नाम भी शामिल था। आफसा अंसारी पर सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप है। वहीं, कई अन्य मामलों में भी आफसा अंसारी वांछित है, जिसकी तलाश पुलिस को है।