
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वासिम के बाद ठाणे में भी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बरसते हुए एक बार फिर उसे भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट राजनीतिक पार्टी बताया। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) दलों के महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए उसे विकास विरोधी करार दिया।
#WATCH | Thane, Maharashtra | In a public meeting, PM Modi says, “Congress is the most dishonest and corrupt party of India… In the last week, the name of one CM of Congress came into a land scam. Their one minister abusing women, disrespecting them. Congress leader caught with… pic.twitter.com/zKZDCClGLW
— ANI (@ANI) October 5, 2024
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है। चाहे कोई भी दौर हो, कोई भी राज्य हो कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता। पिछले हफ्ते कांग्रेस के एक सीएम का नाम जमीन घोटाले में आया। उनका एक मंत्री महिलाओं से दुर्व्यवहार करता है, उनका अपमान करता है। कांग्रेस नेता ड्रग्स के साथ पकड़े गए। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं, वे वहां एक नया टैक्स लेकर आए हैं- शौचालय टैक्स। एक तरफ मोदी शौचालय बनाने की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ वे शौचालय पर टैक्स लगा रहे हैं।
Thane, Maharashtra: PM Modi says, “The Maha Vikas Aghadi has proven through its track record that they are opponents of development. They opposed the Atal Setu project and did not allow the bullet train project to progress while they were in power…” pic.twitter.com/2urch6k9xC
— IANS (@ians_india) October 5, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, महा विकास अघाड़ी ने अपने ट्रैक रिकॉर्ड से साबित कर दिया है कि वे विकास के विरोधी हैं। उन्होंने सत्ता में रहते हुए अटल सेतु परियोजना का विरोध किया और बुलेट ट्रेन परियोजना को आगे नहीं बढ़ने दिया। आज एक तरफ महायुति सरकार है, जो महाराष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानती है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी के सदस्य हैं, जो विकास परियोजनाओं की प्रगति को रोकने के लिए हर मौके का फायदा उठाते हैं।
Thane, Maharashtra: PM Modi says, “Today, on one side is the Mahayuti government, which considers the development of Maharashtra as its goal, while on the other side are the Congress and Maha Vikas Aghadi members, who seize every opportunity to halt the progress of development… pic.twitter.com/0M2Oz4TeWr
— IANS (@ians_india) October 5, 2024
मोदी ने कहा, आज हर भारतवासी का एक ही लक्ष्य है, ‘विकसित भारत’, इसलिए हमारी सरकार का हर निर्णय, हर संकल्प, हर सपना ‘विकसित भारत’ के लिए समर्पित है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें मुंबई ठाणे जैसे शहरों को फ्यूचर रेडी बनाना है। इसके लिए हमें डबल मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि हमें विकास भी करना है और कांग्रेस सरकारों के गड्ढों को भी भरना है।
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हर भारतवासी का एक ही लक्ष्य है, ‘विकसित भारत’… इसलिए हमारी सरकार का हर निर्णय, हर संकल्प, हर सपना ‘विकसित भारत’ के लिए समर्पित है। इस लक्ष्य की प्राप्ती के लिए हमें मुंबई ठाणे जैसे शहरों को फ्यूचर रेडी बनाना है।… pic.twitter.com/i1BHKcApV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
प्रधानमंत्री बोले, ठाणे से बाबा साहेब ठाकरे का खास लगाव था। ये स्व. आनंद दिघे जी का भी शहर है। इस शहर ने देश को आनंदी बाई जोशी जैसी देश की पहली महिला डॉक्टर दी थी। आज हम इन विकासकार्यों के जरिए इन महान विभूतियों के संकल्प को भी पूरा कर रहे हैं। मैं इन सभी विकासकार्यों के लिए महाराष्ट्र के सभी लोगों को बधाई देता हूं।
Thane, Maharashtra: PM Modi says, “Thane held a special place for Balasaheb Thackeray. It is also the city of the late Anand Dighe. This city gave the nation its first female doctor, Anandibai Joshee. Today, we are fulfilling the aspirations of these great personalities through… pic.twitter.com/tSidAyvP3s
— IANS (@ians_india) October 5, 2024