Maharashtra: कांग्रेस के बाद अब सहयोगी एनसीपी ने उड़ाई उद्धव ठाकरे की नींद, सरकार बचाने के लिए…
एक तरफ कांग्रेस के 25 बगावती विधायक और दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी सरकार के दूसरे घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP का बीजेपी की तरफ रुख। दोनों ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की नींद उड़ा रखी है।
मुंबई। एक तरफ कांग्रेस के 25 बगावती विधायक और दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी सरकार के दूसरे घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP का बीजेपी की तरफ रुख। दोनों ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की नींद उड़ा रखी है। खबरें हैं कि उद्धव अब एनसीपी से खुश नहीं हैं और इसका इजहार उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात के दौरान बता दिया है। शरद पवार से उद्धव की मुलाकात के बारे में सूत्रों का कहना है कि इसमें बीजेपी को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई। उद्धव का मानना है कि एनसीपी लगातार बीजेपी के प्रति नरम रुख अपना रही है। उनका कहना है कि ये ऐसे वक्त हो रहा है, जब बीजेपी की केंद्र सरकार के दौरान जांच एजेंसियों के जरिए गठबंधन के नेताओं के यहां छापे पड़ रहे हैं।
शिवसेना के सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे लगातार देख रहे थे कि एनसीपी ने बीजेपी पर हमलावर होने की जगह नरम रुख अपना रखा है। बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस की साइबर विंग ने पहले थाने बुलाया था, लेकिन बाद में पुलिस ने फडणवीस के घर जाकर 13 मार्च को उनका बयान दर्ज किया। गृह मंत्रालय का जिम्मा एनसीपी के पास है और पुलिस पर उसका ही जोर चलता है। बताया जा रहा है कि इस मसले को भी उद्धव ने शरद पवार के सामने उठाया, लेकिन पवार ने इस पर कुछ नहीं कहा।
इससे पहले भी एनसीपी ने लगातार बीजेपी पर हमलावर रुख नहीं अपनाया है। महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद जब शिवसेना लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही थी, तो सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था कि दोनों पक्षों को शांति रखनी चाहिए। वहीं, 2021 में जब विधानसभा में स्पीकर से हाथापाई के आरोप में बीजेपी के 12 विधायकों को सस्पेंड किया गया, तो भी अजित पवार ने कहा था कि उनको कुछ घंटों या कुछ दिन के लिए सस्पेंड किया जा सकता था और एक साल के लिए सस्पेंड करना ठीक नहीं है। हाल ही में एनसीपी नेता और मशहूर वकील माजिद मेमन ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी में जरूर कुछ अच्छे गुण होंगे, जिनका पता विपक्ष को नहीं है।