
मुंबई। यूपी समेत बीजेपी शासित राज्यों ने लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कानून तैयार किए हैं। बीते दिनों ही राजस्थान सरकार ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कानून की दिशा पकड़ी। अब बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शासित महाराष्ट्र में भी लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण पर सख्ती करने की तैयारी है। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण रोकने के उपाय सुझाने के लिए कमेटी बनाई है। महाराष्ट्र सरकार ने लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण को रोकने लिए जिस कमेटी का गठन किया है, उसमें 7 लोग हैं। इस कमेटी का अध्यक्ष महाराष्ट्र की डीजीपी को बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए उपाय सुझाने वाली कमेटी में गृह विभाग के उप सचिव के अलावा महिला और बाल कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, कानून विभाग, सामाजिक न्याय विभाग और विशेष सहायता विभाग के सचिव भी रखे गए हैं। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण रोकने वाली कमेटी के गठन का आदेश शुक्रवार को जारी किया। कमेटी से कहा गया है कि वो ऐसे उपाय सुझाएं, ताकि महाराष्ट्र में लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। कमेटी से कानूनी पक्ष भी लिया जाएगा।
अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे शब्दों की गूंज काफी पहले से देशभर में है। आरोप लगता रहा है कि हिंदू युवतियों और बच्चियों को मुस्लिम युवक प्रेम जाल में फंसाते हैं और फिर उनका अवैध धर्मांतरण करा इस्लाम में शामिल किया जाता है। यूपी ने सबसे पहले अवैध धर्मांतरण और लव जिहार के खिलाफ कदम उठाया था। जिसके बाद अन्य राज्यों ने भी लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाए। वहीं, लव जिहाद और धर्मांतरण पर कमेटी के गठन से अब महाराष्ट्र में भी सियासत गर्मा सकती है। विपक्ष और मुस्लिम नेताओं ने हमेशा कहा है कि लव जिहाद जैसा कुछ नहीं होता। उनका ये भी कहना है कि अवैध तौर पर धर्मांतरण कर इस्लाम में शामिल नहीं कराया जाता है।