newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Politics : “मुझे नहीं पता NCP के साथ क्या हो रहा है.. संजय राउत और अजित की लड़ाई महाविकास आघाडी में फूट पर आई

Maharashtra Politics : बीते दिनों जब संजय राउत से अजित पवार को लेकर एक सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में संजय राउत ने कुछ ऐसा कहा जो शायद अजित पवार को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। संजय राउत ने कहा,”मैं शरद पवार से मिला था। हमारी एमवीए की बैठकें होती रहती हैं, शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं, कोई आश्चर्य की बात नहीं। पता नहीं एनसीपी के साथ क्या हो रहा है और यह उनका आंतरिक मामला है। लोग मिलते रहते हैं, इसमें कोई खास बात नजर नहीं आती।”

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासी हवा इस समय बदली हुई है। अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अजीत पवार एनसीपी का दामन छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन कर सकते हैं। इसको लेकर खूब सियासी हंगामा मचा था और अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और एनसीपी नेता अजीत पवार के बीच शीत युद्ध देखने को मिल रहा है। संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या विवाद खड़ा हुआ है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिनों जब संजय राउत से अजित पवार को लेकर एक सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में संजय राउत ने कुछ ऐसा कहा जो शायद अजित पवार को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। संजय राउत ने कहा,”मैं शरद पवार से मिला था। हमारी एमवीए की बैठकें होती रहती हैं, शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं, कोई आश्चर्य की बात नहीं। पता नहीं एनसीपी के साथ क्या हो रहा है और यह उनका आंतरिक मामला है। लोग मिलते रहते हैं, इसमें कोई खास बात नजर नहीं आती।” इससे पहले अजित पवार के बीजेपी के खेमे में शामिल होने को लेकर खूब कयास लगाए गए थे चर्चाएं तो यह भी थी कि उनके साथ 53 में से करीब 40 विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

अजित पवार पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। एक तरफ हमारे जवान साहब को प्राप्त हो रहे हैं तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार सियासी रोटियां सेंक रही है। वही हाल ही में पुलवामा के मुद्दे को लेकर भी उन्होंने केंद्र को तंज कसते हुए निशाना बनाने का प्रयास किया।