newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Flood: दिल्ली में जलभराव की वजह से हुआ बड़ा हादसा, बारिश के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की मौत

Delhi Flood: भारी बारिश की वजह से मुंकदपुर चौक पर बड़ा हादसा हो गया। यहां बारिश के पानी में डूबने से एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बच्चों की मौत हो गई। हालांकि, दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश में लोगों को पहले ही सख्त हिदायत दे दी गई है कि वो भारी बारिश के इस आलम में बाहर जाने से गुरेज ही करें, क्योंकि अभी दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव की समस्या बनी हुई है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो चुका है। स्कूल, कॉलेज, दफ्तरों सहित अन्य सरकारी विभागों को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है। निजी संस्थानों के कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी गई है। वहीं, दिल्ली में जारी भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए बीते बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस संदर्भ में पत्र लिखा था। इसके अलावा दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दिल्ली नगर पालिका के परिषद के अधिकारियों से इस संदर्भ में बैठक की थी। इस बीच भारी बारिश को लेकर राजनीति का सिलसिला भी जारी है। वहीं, इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। आइए , आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।


दरअसल, खबर है कि भारी बारिश की वजह से मुंकदपुर चौक पर बड़ा हादसा हो गया। यहां बारिश के पानी में डूबने से एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बच्चों की मौत हो गई। हालांकि, दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश में लोगों को पहले ही सख्त हिदायत दे दी गई है कि वो भारी बारिश के इस आलम में बाहर जाने से गुरेज ही करें, क्योंकि अभी दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव की समस्या बनी हुई है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे को बचाने के लिए एक कांस्टेबल पानी में ही कूद गया था, लेकिन अफोस बच्चे को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे के संदर्भ में एसटीओ राम गोपाल ने बताया कि हमारी पेट्रोलिंग यूनिट रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी हमें किसी ने जानकारी दी कि पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

बता दें कि मृतक बच्चों की पहचान 13 वर्षीय पियूष, 10 वर्षीय निखिल और 13 साल के आशीष के रूप में हुई है। तीनों दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बता दें कि भारी बारिश के कारण में दिल्ली जलमग्न होने के कगार पर आ चुकी है। जिसे लेकर राजनीति का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में दिल्ली में जारी बाढ़ को लेकर आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।