newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Virtual Meeting: CM नीतीश कुमार के इनकार के बाद, मल्लिकार्जुन खड़गे को बनाया गया I.N.D.I.A गठबंधन का अध्यक्ष

Opposition Virtual Meeting: सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एसपी नेता अखिलेश यादव और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हिस्सा नहीं लिया. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी देर से मिली, इसलिए वह हिस्सा नहीं ले सकीं। यह बैठक सीट बंटवारे और गठबंधन समन्वयक के चयन जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। बैठक में नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी और NDA के खिलाफ विपक्षी गठबंधन मोर्चेबंदी में जुटे हुए हैं। शनिवार को I.N.D.I.A गठबंधन की एक वर्चुअल बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। अभी तक इस पूरी बैठक एक बाद जो सूत्रों से जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को ही I.N.D.I.A गठबंधन का समन्वयक बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इससे पूर्व बिहार के सीएम नीतीश कुमार को समन्वयक बनाने की बात कही जा रही थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था। इसके बाद अगले समन्वयक के नाम को लेकर चर्चा की गई थी। बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हुई वर्चुअल बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सीपीआई (एम) नेता सीताराम समेत 14 पार्टियों के नेता शामिल हुए। येचुरी और तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख स्टालिन ने भाग लिया।

बैठक में ममता बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एसपी नेता अखिलेश यादव और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हिस्सा नहीं लिया. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी देर से मिली, इसलिए वह हिस्सा नहीं ले सकीं। यह बैठक सीट बंटवारे और गठबंधन समन्वयक के चयन जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। बैठक में नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया।

nitish kumar

ममता बनर्जी ने खड़गे को पीएम के चेहरे के लिए प्रपोज किया था

गौरतलब है कि भारत गठबंधन की पिछली बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया था। इस प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भी सहमति जताई थी। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वे पहले चुनाव जीतेंगे और फिर पीएम उम्मीदवार पर फैसला करेंगे।