नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए अपने बयान के बाद से बीजेपी के साथ संत समाज के निशाने पर भी हैं। खड़गे ने योगी के बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये एक संत की भाषा नहीं हो सकती, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल आतंकी करते हैं। खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और बीजेपी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष नाम से तो हिंदू लगते हैं लेकिन काम से नहीं लगता। उनको बताना चाहिए कि वो हिंदू हैं या नहीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से लगता है कि उन्हें सनातन से चिढ़ है क्यों कि कोई भी हिंदू संत-महात्माओं का अपमान नहीं कर सकता है।
#WATCH | Sambhal, UP: On Congres president Mallikarjun Kharge’s statement, Acharya Pramod Krishnam says, “From his name. Mallikarjun Kharge seems to be Hindu…But his actions don’t make it seem that he is Hindu. He should first say who he is, whether he is Hindu or not. No Hindu… https://t.co/O0VfA41gWZ pic.twitter.com/sR12HMAG1m
— ANI (@ANI) November 11, 2024
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो सनातन के खिलाफ है, वो भारत के खिलाफ है, उसे भारत में राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस के इतने वरिष्ठ नेता होकर हिंदू संतों का, सनातन का, भगवा का अपमान खड़गे जी को शोभा नहीं देता। खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि भगवा कपड़े की जगह सफेद कपड़े पहनकर राजनीति करनी चाहिए। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत एक ऋषि प्रधान देश है। इस देश के निर्माण में भारत के ऋषि, मुनियों और संतों का बहुत बड़ा योगदान है, जो हिंदू होगा वो संतों का अपमान नहीं करेगा। योगी आदित्यनाथ नेता और मुख्यमंत्री के साथ संत भी हैं इसलिए उनके खिलाफ ऐसी हल्की टिप्पणी करना मल्लिकार्जुन खड़गे को शोभा नहीं देता।
प्रमोद कृष्णम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने सुना है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है लोग राम की तरफ जाते हैं मगर खड़गे जी की जितनी उम्र बढ़ रही है वो रावण की तरफ जा रहे हैं। यह विपक्ष का दुर्भाग्य है, पता नहीं वो ऐसा क्यों कर रहे हैं लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उनको सनातन का विरोध नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि भगवा कपड़े की जगह सफेद कपड़े पहनकर राजनीति करनी चाहिए।