newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Banerjee Vs Congress: बंगाल में कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में ममता बनर्जी, आज कर सकती हैं सभी 42 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का एलान

Mamata Banerjee Vs Congress: बंगाल में कांग्रेस और वामदलों के बीच समझौता काफी पहले से है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और वामदलों ने मिलकर टीएमसी के खिलाफ प्रत्याशी उतारे थे। ममता बनर्जी ने उस वक्त भी कांग्रेस पर निशाना साधा था।

कोलकाता। कांग्रेस की तमाम गुजारिशों के बाद भी ममता बनर्जी अपनी पार्टी टीएमसी को पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ाने की तैयारी पूरी कर चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी आज पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान करने वाली हैं। ममता बनर्जी ने काफी पहले ही कह दिया था कि वो कांग्रेस को अपने राज्य में 2 से ज्यादा सीटें नहीं देंगी। कांग्रेस वहां कम से कम 5 सीटें मांग रही थीं। इसके बाद ही ममता बनर्जी ने सीट बंटवारे पर कांग्रेस से समझौता न होने पर अकेले ही सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था।

ममता बनर्जी पहले ही वामदलों के खिलाफ लगातार बयान देती रही हैं। वो भी तब, जबकि उनकी टीएमसी और वामदल विपक्ष के गठबंधन का हिस्सा हैं। बंगाल में कांग्रेस और वामदलों के बीच समझौता काफी पहले से है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और वामदलों ने मिलकर टीएमसी के खिलाफ प्रत्याशी उतारे थे। ममता बनर्जी ने उस वक्त भी कांग्रेस पर निशाना साधा था। अब उनकी तरफ से सभी सीटों पर अगर टीएमसी प्रत्याशी उतारे जाते हैं, तो इससे विपक्ष के गठबंधन में रार मच सकती है।

mamata abhishek partha

जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी सिर्फ बंगाल में ही टीएमसी को चुनाव नहीं लड़ाएंगी। वो असम और मेघालय की कुछ सीटों पर भी टीएमसी के उम्मीदवार खड़े कर सकती हैं। इससे इन राज्यों में भी कांग्रेस के साथ टीएमसी का मुकाबला होगा और विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के बीच चुनावी दंगल से बीजेपी समेत एनडीए की दूसरी पार्टियों को फायदा हो सकता है। अब सबकी नजर इस पर है कि ममता बनर्जी की तरफ से बंगाल में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर कांग्रेस की तरफ से किस तरह की प्रतिक्रिया आती है और इसका विपक्षी गठबंधन पर क्या असर पड़ता है।