newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Banerjee’s On Wakf Amendment Act : ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा वक्फ संशोधन कानून

Mamata Banerjee’s On Wakf Amendment Act : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दुखी हैं। भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई लोगों को बांटकर यहां राज कर सके।

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून को लेकर जारी विवाद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लागू नहीं किया जाएगा। कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दुखी हैं। भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई लोगों को बांटकर यहां राज कर सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को सद्भाव के साथ रहना चाहिए और मैं अल्पसंख्यक लोगों तथा उनकी संपत्ति की रक्षा करूंगी।

ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कल ही केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन कानून को लागू करने की अधिसूचना जारी की है। वहीं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान कल हिंसा भी भड़क गई थी। जुलूस निकाल रहे प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं कई गाड़ियों में आग भी लगा दी थी। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए। इससे पहले भी पटना और अन्य स्थानों पर वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन हो चुका है।

वहीं मुर्शिदाबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमें पहले से ही संदेह था कि 26000 शिक्षकों की नौकरी जाने के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगी। यह पूरी तरह से राज्य प्रायोजित हिंसा है। जब सीएए के रूप में सीएबी पारित किया गया था, तब भी हमने राज्य में ऐसी हिंसा देखी थी। पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को संदेह है कि ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राज्य ‘पश्चिम बांग्लादेश’ बन जाएगा। इससे पहले बीजेपी ममता बनर्जी से उनके इस्तीफे की मांग कर चुकी है।