newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jolt To Opposition Unity: कांग्रेस को ममता बनर्जी ने दिया जोरदार झटका, बंगाल में इकलौते विधायक को टीएमसी ज्वॉइन कराई

बायरन विश्वास ने मेदिनीपुर के घाटाल में टीएमसी महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। तृणमूल नबोजोआर कार्यक्रम के तहत सागरदिघी से कांग्रेस के विधायक ने टीएमसी ज्वॉइन की। पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट अल्पसंख्यक बहुल है। यहीं से बायरन जीते थे।

मेदिनीपुर। एक तरफ 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की एकता की बात हो रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन विश्वास सोमवार को पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए। इससे पश्चिम बंगाल विधानसभा में कांग्रेस का खाता शून्य हो गया है। बायरन विश्वास ने जब पिछले दिनों सागरदिघी सीट जीती थी, तो कांग्रेस के नेताओं ने बहुत खुशी जताई थी। अब बायरन विश्वास ने उनकी खुशी पर पानी फेर दिया है। बायरन विश्वास का कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में जाना विपक्षी एकता की राह में बड़ा झटका माना जा रहा है।

abhishek banerjee byron biswas 1
अभिषेक बनर्जी के साथ बायरन विश्वास।

बायरन विश्वास ने मेदिनीपुर के घाटाल में टीएमसी महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। तृणमूल नबोजोआर कार्यक्रम के तहत सागरदिघी से कांग्रेस के विधायक ने टीएमसी ज्वॉइन की। पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट अल्पसंख्यक बहुल है। यहां उप चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी हार गई थी। बायरन विश्वास के कांग्रेस का साथ छोड़ने पर टीएमसी की तरफ से खुशी जताई गई। टीएमसी ने कहा कि हम बायरन विश्वास के तृणमूल परिवार में स्वागत करते हैं।

abhishek banerjee byron biswas 2
बायरन विश्वास को टीएमसी ज्वॉइन कराने के बाद उनसे हाथ मिलाते अभिषेक बनर्जी।

टीएमसी की तरफ से बायरन के स्वागत में ये भी कहा गया कि बीजेपी की विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण राजनीति के खिलाफ लड़ने के संकल्प को मजबूत करेंगे। इसके लिए बायरन ने सही मंच चुना है। हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। बायरन के पाला बदल से अब सबकी नजरें बिहार की राजधानी पटना की तरफ घूम गई हैं। यहां सीएम नीतीश कुमार ने 12 जून को सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। बंगाल में जिस तरह ममता बनर्जी ने कांग्रेस को झटका दिया, उसके बाद नीतीश की बुलाई इस बैठक में कांग्रेस और टीएमसी का क्या रुख रहता है, इस पर सबकी नजर टिक गई है।