newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: ममता बनर्जी के फिर बिगड़े बोल, अपनी पुलिस से कहा- देखना कहीं RSS चीफ मोहन भागवत न करा दें दंगा

मोहन भागवत 17 से 20 मई तक पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के केशियारी गांव में रहेंगे। वहां शिविर होगा। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अलावा संघ का इरादा कई कार्यशाला भी कराने का है। ममता के ताजा बयान पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने उनपर निशाना साधा है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बोल एक बार फिर बिगड़े हैं। इस बार उनके बोल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के चीफ मोहन भागवत के लिए बिगड़े हैं। दरअसल, मोहन भागवत का पश्चिम बंगाल दौरा है और वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। ममता ने इस पर अपने राज्य की पुलिस से कहा है कि वो भागवत पर नजर रखें। ताकि कहीं दंगा न हो। ममता ने इसके साथ ही तंज कसने के अंदाज में कहा है कि जहां भी भागवत जाएं, वहां का प्रशासन उनके लिए फल और मिठाई भेजे, ताकि पता चले कि हम मेहमानों का किस तरह स्वागत करते हैं।

mamata banerjee

मोहन भागवत 17 से 20 मई तक पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के केशियारी गांव में रहेंगे। वहां शिविर होगा। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अलावा संघ का इरादा कई कार्यशाला भी कराने का है। ममता के ताजा बयान पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने उनपर निशाना साधा है। दिलीप ने कहा है कि जब मोहन भागवत बंगाल में नहीं भी होते हैं, तब भी यहां दंगे जरूर होते हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी और पुलिस के लोग मिलीभगत से रेप जैसे घिनौने काम कर रहे हैं। ममता उनको रोक नहीं पा रही हैं, लेकिन भागवत जैसे सम्मानित शख्सियत पर अंगुली उठा रही हैं।

mohan bhagwat

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले साल मई में ममता की सरकार दोबारा बनने के बाद हिंसा का खुला खेल चला था। बीजेपी के वोटरों को मारा पीटा गया था। महिलाओं से रेप के आरोप भी लगे थे। इसके अलावा यहां बीते कुछ दिनों में बीजेपी समर्थकों की कथित तौर पर टीएमसी के लोगों ने हत्या कर दी। उसे लेकर दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह ने ममता सरकार पर निशाना भी साधा था। चुनाव बाद हिंसा के दौर की जांच भी कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी है। इस पर भी ममता बनर्जी काफी बौखलाई थीं।