newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Alliance Meeting: विपक्ष की बैठक से ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव रहे दूर!, इंडिया गठबंधन का भविष्य क्या?

India Alliance Meeting: बीते दिनों कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन टीएमसी प्रमुख ने इस पर असहमति व्यक्त की। टीएमसी ने कहा कि गत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को महज दो सीटें दिए जाने की पेशकश की गई थी।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है। कोई बैठकी करने में मशगूल हैं, तो कोई सियासी माहौल बनाने के मकसद से बयान देने में। सभी का एक ही मकसद है कि कैसे भी करके इस चुनाव में जीत का पताका लहराया जा सकें। अब इस चुनाव में कौन जीत का झंडा बुलंद करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आज इंडिया गठबंधन की पांचवी बैठक हुई, जिसमें सीट शेयरिंग और संयोजक पद को लेकर चर्चा हुई।

india alliance leaders 3

बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में शामिल दलों के बीच मतभेद सतह पर सामने आ रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन टीएमसी प्रमुख ने इस पर असहमति व्यक्त की। टीएमसी ने कहा कि गत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को महज दो सीटें दिए जाने की पेशकश की गई थी, जिसे लेकर भी दोनों दलों के बीच मतभेद जारी है। वहीं, आज पांचवी बैठक में उम्मीद थी कि सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद सुलझ जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। सीट शेयरिंग को लेकर मुख्तलिफ सियासी दलों के बीच मतभेद बने हुए हैं।

इसके अलावा आज की बैठक से कई दलों ने दूरी बनाकर रखी, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम शामिल है। उधर, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बेईमान तक कह दिया, जिसे लेकर अब दोनों दलों के नेता आसने सामने आ चुके हैं। अब ऐेसे में आगामी दिनों में सियासी मोर्चे पर क्या कुछ कदम मुख्तलिफ दलों की ओर से उठाए जाते हैं। ये देखने वाली बात होगी। आइए, आगे आपको बताते हैं कि अब तक इंडिया गठबंधन से जुड़ी बैठकें कहां-कहां हो चुकी हैं? इंडिया गठबंधन की पहली बैठक राजधानी पटना में हुई थी। दूसरी बेंगलुरु, तीसरी मुंबई और चौथी दिल्ली में हुई थी। वहीं, पांचवी बैठक वर्चुअली हुई है, जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए हैं, जबकि गठबंधन में कुल 28 दल शामिल हैं।