
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में लागू ना करने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऐलान के बाद अब उनकी सरकार में मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने भी इसके विरोध में धमकी दी है। जमीयत ए उलेमा हिंद की पश्चिम बंगाल इकाई के द्वारा वक्फ संशोधन कानून के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल इसे वापस लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोलकाता में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हम कोलकाता को ठप करना चाहें तो 50 जगहों पर 10-10 हजार लोगों को बैठा के ट्रैफिक जाम करवा देंगे, फिर देखना स्थिति कैसे बदलती है।
West Bengal State Library Minister Siddiqullah Chowdhury’s admission: “A call came from the Chief Minister’s office saying that she was very happy to see such a gathering.”
Mamata Banerjee is the Chief Minister of Bengal. pic.twitter.com/LJVp4IrTG4
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2025
कोलकाता के रामलीला मैदान में वक्फ संसोधन कानून का विरोध जताते हुए मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि हम कुछ नहीं करेंगे सिर्फ अपने लोगों को सड़क पर बैठा देंगे। वो लोग सड़क पर बैठकर मिठाई, गुड़ और मुरमुरे खाएंगे, सिर्फ 2 हजार लोगों का समूह चक्का जाम कर देगा। चौधरी ने कहा कि हमने अभी तक तो ऐसा नहीं किया मगर अब इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक करोड़ लोगों के द्वारा साइन किया हुआ पत्र भी जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया कि जब तक केंद्र सरकार वक्फ संशोधन कानून को वापस नहीं ले लेती है तब तक इसके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहना चाहिए। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ममता बनर्जी के मंत्री का यह वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने स्वीकार किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके पास फोन आया था जिसमें कहा गया कि इस तरह के प्रदर्शन और उसमें लोगों की भीड़ देखकर सीएम बहुत खुश हैं।