newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Banerjee’s Minister Threatens Over Wakf Amendment Act : वक्फ संशोधन कानून को लेकर ममता बनर्जी के मंत्री ने दी धमकी

Mamata Banerjee’s Minister Threatens Over Wakf Amendment Act : सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा, अगर केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन कानून को वापस नहीं लिया तो 50 जगहों पर 10-10 हजार लोगों को बैठा के ट्रैफिक जाम करवा देंगे, फिर देखना स्थिति कैसे बदलती है। उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं करेंगे सिर्फ अपने लोगों को सड़क पर बैठा देंगे। वो लोग सड़क पर बैठकर मिठाई, गुड़ और मुरमुरे खाएंगे।

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में लागू ना करने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऐलान के बाद अब उनकी सरकार में मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने भी इसके विरोध में धमकी दी है। जमीयत ए उलेमा हिंद की पश्चिम बंगाल इकाई के द्वारा वक्फ संशोधन कानून के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल इसे वापस लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोलकाता में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हम कोलकाता को ठप करना चाहें तो 50 जगहों पर 10-10 हजार लोगों को बैठा के ट्रैफिक जाम करवा देंगे, फिर देखना स्थिति कैसे बदलती है।

कोलकाता के रामलीला मैदान में वक्फ संसोधन कानून का विरोध जताते हुए मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि हम कुछ नहीं करेंगे सिर्फ अपने लोगों को सड़क पर बैठा देंगे। वो लोग सड़क पर बैठकर मिठाई, गुड़ और मुरमुरे खाएंगे, सिर्फ 2 हजार लोगों का समूह चक्का जाम कर देगा। चौधरी ने कहा कि हमने अभी तक तो ऐसा नहीं किया मगर अब इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक करोड़ लोगों के द्वारा साइन किया हुआ पत्र भी जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया कि जब तक केंद्र सरकार वक्फ संशोधन कानून को वापस नहीं ले लेती है तब तक इसके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहना चाहिए। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ममता बनर्जी के मंत्री का यह वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने स्वीकार किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके पास फोन आया था जिसमें कहा गया कि इस तरह के प्रदर्शन और उसमें लोगों की भीड़ देखकर सीएम बहुत खुश हैं।