नई दिल्ली। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल का दौरा कर चुके हैं। इस दौरे को लेकर ममता बनर्जी और टीएमसी के नेताओं में खलबली साफ देखी जा रही है। वहीं अमित शाह ने बीरभूम का दौरा किया तो अब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बीरभूम का दौरा करने जा रही हैं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि, वो 28 दिसंबर को बीरभूम जाएंगी। इस प्रेस कांफ्रेंस में ममता बनर्जी ने अमित शाह पर जमकर हमला बोला। अमित शाह को बयानों पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “अमित शाह आप गृह मंत्री हैं, आपको कोई भी ऐसी बात जो झूठ हो, गलत हो या गंदी हो, बोलना शोभा नहीं देता। आपने कल (रविवार) जो भी मेरे बारे में कहा उन सब बातों का जवाब मैं कल दूंगी।”
अपनी बात रखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को चीटिंग पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा चीटिंग पार्टी है उसका भरोसा नहीं किया जा सकता, वो कुछ भी बोल सकते हैं। भाजपा नेता झूठ के कचरे को फैला सकते हैं। बता दें कि अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी सूबे की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था।
I am going to Birbhum for an administrative meeting on 28th December. I will also hold a rally on December 29: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/LjNnMltuFE
— ANI (@ANI) December 21, 2020
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागरिकता कानून को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि भारत में जो भी रहता है वो इस देश का नागरिक है। ऐसे में मैं केंद्र को नागरिकता रद्द करने की इजाजत हरगिज नहीं दूंगी। उन्होंने कहा कि हम CAA का शुरुआत से ही विरोध कर रहे हैं। हम CAA, NRC और NPR के एकदम खिलाफ हैं।
अपनी दौरे के दौरान अमित शाह ने ममता सरकार पर आरोप लगाया था कि ममता सरकार राज्य के लोगों तक केंद्र द्वारा दिया गया फंड पहुंचने नहीं दे रही है। इस आरोप का ममता बनर्जी ने खंडन करते हुए कहा कि हम राज्य की मशीनरी के जरिए केंद्र का फंड लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन इस बात पर केंद्र तैयार नहीं हो रहा है। उन्होंने अमित शाह के बयानों को लेकर कहा कि, शाह ने हमारे राज्य के बारे में कई सारे झूठ कहे। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य इंडस्ट्री के मामले में जीरो है, लेकिन हम MSME सेक्टर में पहले नंबर पर हैं।