newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तामलुक BJP जिला अध्यक्ष प्रलय पॉल का दावा- ममता बनर्जी ने मांगी चुनाव में मदद, ऑडियो हुआ वायरल

Mamta Audio Viral: प्रलय पॉल को सीएम ममता बनर्जी का फोन आया और उनसे समर्थन मांगा गया है। ऑडियो में ये सुनाई दे रहा है। प्रलय पॉल ने दावा किया है कि ममता बनर्जी ने उनसे फोन पर कहा कि तुम्हारी डिमांड क्या है।

नई दिल्ली। बंगाल में पहले चरण के चुनाव को देखते हुए सरगर्मी काफी बढ़ गई है। इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सीधे तौर पर टक्कर मानी जा रही है। वहीं बंगाल में इस बार नंदीग्राम की सीट काफी हाई प्रोफाइल मानी जा रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) को लेकर नंदीग्राम में महासंग्राम मचा हुआ है। पहले चरण के चुनाव के दिन नंदीग्राम को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के बीजेपी कार्यकर्ता को फोन कर समर्थन करने की अपील की है। बीजेपी का दावा है कि चुनाव में टीएमसी की हालत खराब है, और ऐसे में ममता बनर्जी ने वोट और समर्थन के लिए मदद मांगी है।

भाजपा की तरफ से दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहे ऑडियो में आवाज़ ममता बनर्जी की है। हालांकि ये आवाज किसकी है, इसकी फ़िलहाल पुष्टि नहीं हुई है। वायरल हो रहे इस ऑडियो के सत्यता की Newsroompost पुष्टि नहीं करता है।

audio Viral Audio

वहीं जिस कार्यकर्ता को फोन किया गया है, वो बीजेपी कार्यकर्ता का नाम प्रलय पॉल हैं। इसे लेकर दावा किया गया है कि, प्रलय पॉल को सीएम ममता बनर्जी का फोन आया और उनसे समर्थन मांगा गया है। ऑडियो में ये सुनाई दे रहा है। प्रलय पॉल ने दावा किया है कि ममता बनर्जी ने उनसे फोन पर कहा कि तुम्हारी डिमांड क्या है।

वायरल ऑडियो में प्रलय पॉल कहते सुने जा रहे हैं कि दीदी अब पार्टी से आ गए हैं। किसी पार्टी के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे। प्राण देकर पार्टी के साथ बने रहेंगे। जिसके बाद कथित तौर पर ममता बनर्जी कहती सुनी जाती हैं कि आप जिसके साथ हैं, वह बीजेपी के साथ नहीं थे। कभी बीजेपी नहीं किया था। अब वह कर रहे हैं। जिसके बाद भाजपा नेता प्रलय पॉल कह रहे हैं कि मैं किसी के साथ विश्वासघात नहीं करूंगा। उस परिवार ने माकपा के अत्याचार से उनकी रक्षा की थी। आप इतनी बड़ी नेत्री होने के बाद भी मुझे फोन किया, इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद है।