newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur: मणिपुर विधानसभा चुनाव का दूसरा दौर आज, पूर्व सीएम इबोबी सिंह समेत 92 प्रत्याशी मैदान में

इस दौर में बीजेपी के 22, कांग्रेस के 18, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 11, जनता दल यूनाइटेड और नगा पीपुल्स फ्रंट के 10-10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा 12 निर्दलीय और शिवसेना, एनसीपी, बीजीपी और कुछ अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं।

इंफाल। मणिपुर विधानसभा के लिए आज चुनाव का दूसरा और अंतिम दौर है। आज राज्य के 6 जिलों की 22 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इस दौर में 92 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के लिए जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 1247 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

आज होने वाले चुनाव में बेबाल, चंदेल, उखरुल, सेनापति, तामेंगलोंग और जिरिबाम जिलों में कुल 8.38 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस दौर में बीजेपी के 22, कांग्रेस के 18, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 11, जनता दल यूनाइटेड और नगा पीपुल्स फ्रंट के 10-10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा 12 निर्दलीय और शिवसेना, एनसीपी, बीजीपी और कुछ अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं।

west bengal voting violence

 

दूसरे और आखिरी चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में तीन बार सीएम रह चुके ओ. इबोबी सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री गैखांगम गांगमेइ शामिल हैं। ये दोनों ही कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। जो वोटर कोविड पाजिटिव हैं या क्वारंटाइन में रह रहे हैं, उन्हें मतदान के लिए 3 से 4 बजे शाम को वोट देने जाना होगा। राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे भी बाकी चार राज्यों के साथ 10 मार्च को ही आएंगे।