newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia Vacated His Residence : मनीष सिसोदिया का बदल गया पता, जानिए अब कहां शिफ्ट हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम?

Manish Sisodia Vacated His Residence : आप नेता सिसोदिया मथुरा रोड स्थित बंगला नंबर एबी-17 को खाली करके परिवार समेत अब राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित बंगला नंबर 32 में शिफ्ट हो गए हैं। यह बंगला आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह के नाम अलॉट है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शुक्रवार को सीएम आवास खाली करने वाले हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास बंगला नंबर एबी-17 को आज खाली कर दिया है। यह बंगला अभी तक दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम पर अलॉट था। इस बंगले को खाली कर अब सिसोदिया अपने परिवार समेत राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित बंगला नंबर 32 में शिफ्ट हो गए हैं। यह बंगला आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह के नाम अलॉट है।

दरअसल मनीष सिसौदिया जब दिल्ली सरकार में मंत्री थे तब उनको मथुरा रोड स्थित बंगला नंबर एबी-17 अलॉट हुआ था। इसके बाद दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल जाने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह बंगला दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी के नाम पर अलॉट हो गया था। आतिशी हालांकि इस बंगले में शिफ्ट नहीं हुई थीं और अपने निजी आवास में ही रह रही थीं। आतिशी ने कहा था कि चूंकि सिसोदिया जेल में हैं और उनकी पत्नी की तबियत खराब है, इसलिए बंगला नंबर एबी-17 में सिसोदिया की फैमिली ही रहेगी। अब आतिशी के दिल्ली की मुख्यमंत्री बन जाने के बाद उनके नाम सीएम आवास अलॉट हो गया है, यही कारण है कि अब सिसोदिया को यह बंगला खाली करके सांसद हरभजन सिंह के बंगले में शिफ्ट होना पड़ा है।

वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शुक्रवार को 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सीएम का सरकारी आवास खाली कर देंगे। सीएम आवास खाली करने के बाद केजरीवाल लुटियंस जोन स्थित 5 फिरोजशाह रोड के सरकारी आवास में रहेंगे। ये बंगला आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के नाम पर अलॉट है। आपको बता दें कि दिल्ली में विधायकों के लिए सरकारी आवास अलॉट नहीं होते हैं, यह सुविधा सिर्फ मंत्रियों को मिलती है। इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल और सिसोदिया अब सिर्फ विधायक रह गए हैं इसलिए इनके नाम पर अलॉट सरकारी आवास कैंसिल हो गया है।