चेन्नई। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तमिलनाडु में पार्टी अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। मायावती ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर आरोप लगाया है कि उसके शासन में कानून और व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: BSP Chief Mayawati and party’s National Coordinator, Akash Anand pay their last respects to Tamil Nadu BSP President K Armstrong.
K Armstrong was hacked to death by a group of men near his residence in Perambur on 5 July. pic.twitter.com/4kQImXFYX9
— ANI (@ANI) July 7, 2024
चेन्नई पहुंचकर के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने के बाद मायावती ने कहा कि अब तक असली अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मायावती ने कहा कि सिर्फ खानापूर्ति के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मायावती ने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वो के. आर्मस्ट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश करे, ताकि असली अपराधी पकड़े जा सकें। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि ये एक दलित नेता की हत्या का मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा दलित समुदाय खतरे में है और तमाम दलित नेता डरे हुए हैं। मायावती ने कहा कि राज्य सरकार इस हत्या के मामले में गंभीर नहीं है। अगर सीबीआई को मामला नहीं सौंपा जाता, तो इसका मतलब है कि के. आर्मस्ट्रांग की हत्या में उसकी भी मिलीभगत है।
#WATCH | “… we urge the state government to refer the case to the CBI,” says BSP Chief Mayawati on the murder of Tamil Nadu BSP President K Armstrong in Chennai.
She says, “I urge the state government and especially the CM that he should ensure law and order in the state,… https://t.co/pgFqpzLFcR pic.twitter.com/wUjHL2de0l
— ANI (@ANI) July 7, 2024
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मैं राज्य सरकार और खासकर सीएम से आग्रह करती हूं कि कमजोर वर्गों को खासकर सुरक्षित महसूस कराना चाहिए। के. आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को बाइक सवार 6 लोगों ने छुरी और दरांती से हमला कर हत्या कर दी थी। इनमें से 4 फूड डिलिवरी एजेंट के भेस में थे। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने चेन्नई गईं। मायावती के इस बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में दलित उत्पीड़न और हत्या के मुद्दे पर तमिलनाडु में सियासत गरमा सकती है। खास बात ये है कि डीएमके की सहयोगी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी के. आर्मस्ट्रांग की हत्या पर दुख जताया है। बीजेपी भी इस मामले में बीएसपी के साथ खड़ी दिख रही है।