newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mayawati Wants CBI Probe In Armstrong Murder: बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या पर मायावती ने डीएमके सरकार को घेरा, बोलीं- अगर सीबीआई जांच न हुई तो मतलब मिलीभगत है

Mayawati Wants CBI Probe In Armstrong Murder: चेन्नई पहुंचकर के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने के बाद मायावती ने कहा कि अब तक असली अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मायावती ने कहा कि सिर्फ खानापूर्ति के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चेन्नई। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तमिलनाडु में पार्टी अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। मायावती ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर आरोप लगाया है कि उसके शासन में कानून और व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है।

चेन्नई पहुंचकर के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने के बाद मायावती ने कहा कि अब तक असली अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मायावती ने कहा कि सिर्फ खानापूर्ति के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मायावती ने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वो के. आर्मस्ट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश करे, ताकि असली अपराधी पकड़े जा सकें। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि ये एक दलित नेता की हत्या का मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा दलित समुदाय खतरे में है और तमाम दलित नेता डरे हुए हैं। मायावती ने कहा कि राज्य सरकार इस हत्या के मामले में गंभीर नहीं है। अगर सीबीआई को मामला नहीं सौंपा जाता, तो इसका मतलब है कि के. आर्मस्ट्रांग की हत्या में उसकी भी मिलीभगत है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मैं राज्य सरकार और खासकर सीएम से आग्रह करती हूं कि कमजोर वर्गों को खासकर सुरक्षित महसूस कराना चाहिए। के. आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को बाइक सवार 6 लोगों ने छुरी और दरांती से हमला कर हत्या कर दी थी। इनमें से 4 फूड डिलिवरी एजेंट के भेस में थे। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने चेन्नई गईं। मायावती के इस बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में दलित उत्पीड़न और हत्या के मुद्दे पर तमिलनाडु में सियासत गरमा सकती है। खास बात ये है कि डीएमके की सहयोगी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी के. आर्मस्ट्रांग की हत्या पर दुख जताया है। बीजेपी भी इस मामले में बीएसपी के साथ खड़ी दिख रही है।