newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कोरोना के कहर के बीच एम्स में नर्सों की हड़ताल, छठे वेतन आयोग की मांग पर अड़ी यूनियन

Delhi: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। ऐसे में एम्स (AIIMS) की नर्सिंग स्टाफ (Nurses Strike) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है। नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल का आज छठा दिन है। एम्स नर्स यूनियन छठे केंद्रीय वेतन आयोग से संबंधित मांगों और अपनी अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

दिल्ली। दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। ऐसे में एम्स (AIIMS) की नर्सिंग स्टाफ (Nurses Strike) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है। नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल का आज छठा दिन है। एम्स नर्स यूनियन छठे केंद्रीय वेतन आयोग से संबंधित मांगों और अपनी अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इस हड़ताल से अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।

nurses strike2

दरअसल नर्सिंग स्टाफ की मांग है की वो छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करना और अनुबंध पर भर्ती खत्म करना मुख्य रूप से शामिल हो। जिसको लेकर नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

देर रात अस्पताल पहुंचे मरीजों का कहना है कि हड़ताल के चलते इलाज नहीं हो पा रहा है। वहीं, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के बीच इस तरह की हड़ताल होना कोरोना के इलाज को मुश्किल में डाल सकता है।

बता दें कि लगभग 5 हजार नर्स सोमवार दोपहर से हड़ताल पर चली गई हैं। जिससे अस्पताल के मरीज परेशान हो रहे हैं। वहीं, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने एक वीडियो जारी कर कोरोना के समय में हो रही हड़ताल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इतना ही नहीं इस हड़ताल को लेकर उन्होंने आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की है।

नर्सिंग अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि हमने एम्स प्रशासन को एक महीने पहले से नोटिस दिया हुआ है​, फिर भी हमें मिलने के लिए नहीं बुलाया गया। हमसे बात करने की भी कोशिश नहीं की और मंत्रालय के द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है। हमारे पास इसके(हड़ताल) अलावा कोई विकल्प नहीं है।

दिल्ली में AIIMS नर्स यूनियन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर 6 वें वेतन आयोग से संबंधित अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।