
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में नई मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ ग्रहण के साथ ही विभागों का बंटवारा भी हो गया है। आतिशी ने अपने पास शिक्षा, वित्त, बिजली और पानी समेत 13 विभागों (जो पहले से उनके पास थे) की अपने पास रखे हैं। मुख्यमंत्री के बाद सौरभ भारद्वाज के पास सबसे ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी होगी। कैबिनेट मंत्री सौरभ स्वास्थ्य, शहरी विकास और समाज कल्याण समेत आठ विभागों का प्रभार संभालेंगे।
Delhi govt portfolio allocation | CM Atishi will head the 13 existing departments (that she had, earlier) including Education, Finance, Power, Water. Saurabh Bharadwaj will take charge of eight departments including Health, Urban Development and Social Welfare. Gopal Rai will… pic.twitter.com/EXhThhi9Jm
— ANI (@ANI) September 21, 2024
कैलाश गहलोत को गृह, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी समेत पांच विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुकेश अहलावत के पास भी पांच विभागों की जिम्मेदारी रहेगी। अहलावत को दिल्ली के एससी/एसटी, लेबर, एम्प्लॉयमेंट, गुरुद्वारा इलेक्शन और लैंड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट का मंत्री बनाया गया है। गोपाल राय के पास पर्यावरण, वन और वन्य जीव, डेवलपमेंट समेत तीन विभाग होंगे। जबकि इमरान हुसैन खाद्य आपूर्ति और चुनाव विभाग का प्रभार संभालेंगे।
VIDEO | Atishi (@AtishiAAP) touched AAP national convener Arvind Kejriwal’s feet and sought blessings from him after taking oath as Delhi Chief Minister earlier today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Ubxr6P3h4i
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2024
शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने सबसे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल को सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि मैं आप आदमी पार्टी के संयोजक, मेरे राजनीतिक गुरु और बड़े भाई अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और दिल्ली के लोगों की देखरेख करने की इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने कहा “मैं अरविंद केजरीवाल को मुझ पर भरोसा करने और दिल्ली के लोगों की देखरेख करने की इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं…।” pic.twitter.com/w1i6Ig3VBk
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 21, 2024
आतिशी ने कहा कि यह मेरे और हम सबके लिए बहुत भावुक क्षण है जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम नहीं हैं। केजरीवाल की शान में कसीदे पढ़ते हुए आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस सालों में दिल्ली की तस्वीर बदल डाली। उन्होंने हर गरीब और आम आदमी का दर्द और संघर्ष को समझा। उन्होंने दिल्ली वालों को 24 घंटे मुफ्त बिजली दी। केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य बदल डाला, उनको जीवन में आगे बढ़ने का नया अवसर दिया।