newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘आत्मनिर्भर भारत’ को लेकर पीएम मोदी 15 अगस्त कर सकते हैं बड़ा ऐलान

रविवार को हुए रक्षा मंत्रालय द्वारा ऐलान के बाद अब करीब 101 घातक हथियारों और जरूरत के सामानों को भारत में ही बनाया जाएगा, आने वाले वक्त में इनका इम्पोर्ट बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। माना जा रहा है कि इससे उत्पादन के क्षेत्र में कारोबार भी बढ़ेगा। इसके अलावा ‘आत्मनिर्भर भारत’ को लेकर संकेत मिले हैं कि 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

PM Narendra Modi

बता दें कि रविवार को हुए रक्षा मंत्रालय द्वारा ऐलान के बाद अब करीब 101 घातक हथियारों और जरूरत के सामानों को भारत में ही बनाया जाएगा, आने वाले वक्त में इनका इम्पोर्ट बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मानें तो 15 अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले पर भाषण देंगे, तो आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई रेखा खीचेंगे।

Rajnath Singh

एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में 101 सामानों को घर में बनाने का फैसला काफी बड़े विजन वाला फैसला है। इसी को आगे बढ़ाते हुए पंद्रह अगस्त को पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत की ओर एक नई लकीर खींचेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के कारण ये साफ हो गया है कि देश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है और बाहर की चीज़ों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। भारत की सरकार देश की संप्रभुता को किसी भी तरह ठेस नहीं पहुंचने देगी।

PM modi 15 August

राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है, छोटे सामानों के साथ अब बड़े हथियार भी देश में बनेंगे. जल्द ही भारत इन हथियारों को एक्सपोर्ट भी कर पाएगा। इसी कड़ी में रविवार को 101 हथियारों के इम्पोर्ट पर चरणबद्ध तरीके से रोक लगाई गई है। इन हथियारों के इम्पोर्ट को 2020-2024 तक रोका जाएगा, इस दौरान ही इनके देश में बनाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।