newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Govt Hikes Interest: मोदी सरकार ने दिया देशवासियों को नए साल का तोहफा, इन योजनाओं  के ब्याज में किया बड़ा फेरबदल, मिलेगा ज्यादा लाभ

Govt Hikes Interest: आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में दरों में संशोधित करने का फैसला किया गया है। वहीं, सुकन्या योजना के तहत लोगों को मिलने वाले लाभ के ब्याज दर को बढ़ाकर 7.6 फीसद कर दिया गया है।

नई दिल्ली। नए वर्ष से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। यह तोहफा देश की करोड़ों जनता को लाभान्वित करने जा रहा है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने NSC, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post Office Term Deposits) सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings) पर मिलने वाले ब्याज दरों  में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके अलावा कुछ सेविंग्स स्कीम पर सरकार की तरफ से बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। इनकी ब्याज दरों को 0.20 से 1.10  करने का फैसला किया दगया है। ध्यान रहे कि संशोधित किए गए ये ब्याज दर आगामी 1 जनवरी से प्रभावी होंगे। यह दिसंबर तिमाही की तरह मार्च तिमाही में भी 7.1% के लेवल पर बरकरार है। किसान विकास पत्र के ब्याज दर में सरकार ने इजाफा किया है। 123 महीने के लिए किसान विकास पत्र पर दिसंबर तिमाही में 7% का ब्याज दर मिल रहा था जो अब 123 महीने की अवधि पर 7.2% फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। चलिए, आगे हम आपको विभिन्न योजनाओं के जरिए लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में दरों में संशोधित करने का फैसला किया गया है। वहीं, सुकन्या योजना के तहत लोगों को मिलने वाले लाभ के ब्याज दर को बढ़ाकर 7.6 फीसद कर दिया गया है। ध्यान रहे कि 1 जनवरी से 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि अभी यह 6.8 फीसदी है।

इसी तरह, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश पर 1 जनवरी से 8 फीसदी की दर से ब्याज  की दर से ब्याज मिलेगा। फिलहाल ये 7.6 फीसदी है। मासिक इनकम स्कीम की ब्याज दर भी 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 फीसदी हो जाएगी। बहरहाल, बताया जा रहा है कि सरकार के इस कदम देश के  करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचेगा। ध्यान रहे, इससे पहले भी केंद्र सरकार मुफ्त अनाज योजना की मियाद को विस्तारित कर देशवासियों को नए साल का तोहफा दे चुके हैं।