newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: दिल्ली में लगी पाबंदियों में मिली कुछ और रियायतें, अब पूरी क्षमता से चलेगी बस व मेट्रो, जानिए डिटेल में

Delhi Corona: सोमवार को मिलने वाली रियायतों को लेकर जानकारी मिली है कि अब अंतिम संस्कार में अब 20 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू होता देख अब लॉकडाउन के चलते लगी पाबंदियों में रियायतों को और बढ़ाया गया है। बता दें कि नई छूटों में अब 26 जुलाई(सोमवार) से दिल्ली में मेट्रो और बस अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। वहीं सिनेमा हॉल व थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। दिल्ली के सुधरते हालात को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने अब सिनेमा/थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है। इसके अलावा मेट्रो और बसों के संचालन को 100 फीसदी क्षमता के साथ अनुमति मिली है।

UNLOCK 5.0 Cinema Hall

वहीं 26 जुलाई से दिल्ली में सिनेमा/थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। दिल्ली मेट्रो अपनी 100%  क्षमता के साथ चलेगी, अभी तक मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रही थी।

बता दें कि DTC और क्लस्टर की बसें भी अब अपनी 100 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ चल सकेंगी। अभी तक ये सेवा 50% क्षमता के साथ चल रही थीं। वहीं, सोमवार को मिलने वाली रियायतों को लेकर जानकारी मिली है कि अब अंतिम संस्कार में अब 20 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। इसके अलावा स्पा खोलने की भी इजाजत दे दी गई लेकिन इसके साथ कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है।

corona

कोरोना के मामलों की बात करें तो शनिवार को देश में 39 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,13,32,159 हो गई है। मौत की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला रहा है 546 नई मौत के बाद कुल मौत की संख्या 4,20,016 हो गई है। हालांकि इस दौरान 35 हजार से अधिक नए लोग डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 3,05,03,166 हो गई है। देश में संक्रमण की संख्या 4,08,977 बनी हुई है।