
नई दिल्ली। विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के विरोध में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खारिज किए जाने के बाद विपक्ष अब सत्तारूढ दल पर पहले से ज्यादा आक्रमक हो चुका है। हालांकि, सदन में पीएम मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने सभी पुराने कीर्तिमानों को ध्वस्त कर अविस्मरणीय कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है, जिस पर जवाब देते हुए लोकसभा में कांग्रेस की ओर से विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 100 बार प्रधानमंत्री बने हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, जिस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि बस आप ऐसे ही आशीर्वाद बनाकर रखिए।
उधर, पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग तैयारी के साथ नहीं आते हैं। चलिए 2028 में आप लोग तैयारी के साथ आइए। ध्यान दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 2018 में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तंस कसते हुए कहा था कि आप लोग 2023 में भी यह प्रस्ताव लेकर आएंगे। अब इसे संयोग कहें या प्रयोग कि पीएम मोदी द्वारा कही गई ये बात बिल्कुल चरितार्थ साबित हुई, लेकिन विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदन में संख्याबल के अभाव में खारिज हो गया। वहीं, विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए आश्वस्त है, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने के बाद विपक्ष अब मोदी सरकार पर पहले से ज्यादा हमलावर हो चुका है।
आज इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र करके बीजेपी को आड़े हाथों लिया।
“भरोसे का सम्मेलन” में सम्मिलित होने जांजगीर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के साथ ₹467.32 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। #CGKeBharoseKaSammelan pic.twitter.com/D8Fyu978fd
— Chhattisgarh Youth Congress (@IYCChhattisgarh) August 13, 2023
खरगे ने कहा कि ये जो मोदी और शाह बार-बार कहते रहते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 100 सालों में कुछ भी नहीं किया है। मैं उन्हें एक बात याद दिलाना चाहता हूं कि वो जिस स्कूल में पढ़े हैं, वो कांग्रेस की सरकार द्वारा ही बनाए गए हैं। ये लोग कौन से विदेशी विश्वविद्यालय से पढ़कर आए हैं। खरगे ने कहा कि बीजेपी नेता दिन-रात कांग्रेस को गाली देने में लगी रहती है, लेकिन वो ये भूल रहे हैं कि उन्होंने आज की तारीख में जो तालीम हासिल किया है, वो हमारी पूर्व की सराकर द्वारा बनाए गए स्कूलों से ही हासिल किया है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इतनी मजबूत है कि कोई शक्ति इसे तोड़ नहीं सकती।
मेरे अध्यक्ष बनने के बाद हमारे सामने दो चुनाव आए। एक हिमाचल और दूसरा कर्नाटक। आपके आशीर्वाद से हमने दोनों राज्यों में भारी बहुमत से जीत दर्ज की।
– कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी#CGKeBharoseKaSammelan pic.twitter.com/CCIMdddKjW
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) August 13, 2023
बीजेपी वाले हमसे बार-बार कहते रहते हैं कि आपने क्या किया है। खरगे ने कहा कि मैं इन लोगों से कहना चाहूंगा कि हमने इस देश को बनाया है। हमारी सरकार कई लोगों को नौकरियां दी है, लेकिन आज की तारीख में आपकी सरकार हमारे द्वारा दी गई नौकरियों को छीन रही हैं। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी इतना नाटक करते हैं कि मुझे लगता है कि वो संसद में नहीं, बल्कि किसी नाटक कंपनी में होना चाहिए। वो बहुत अच्छा नाटक कर लेते हैं।
खरगे ने कहा कि पीएम सदन में भाषण देते समय हंसते रहे। इंडिया द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया, क्योंकि हमारे सवालों से डरते हैं या उनके पास हमारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं है। मैं बीजेपी वालों को कहना चाहूंगा कि हम लोग तो ब्रिटिश वालों से भी नहीं डरे, तो भला ये लोग कौन हैं, जिनसे हम डर जाएंगे। बता दें कि आज खरगे छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे, जहां उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर पीएम मोदी पर जोरदार निशाना साधा।