newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Moodys Growth Report For India: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में दी अच्छी खबर, अगले तीन साल इतने फीसदी से बढ़ेगी जीडीपी

Moodys Growth Report For India: अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपने ताजा आउटलुक में भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में अच्छी खबर दी है। मूडीज ने अनुमान लगाया है कि साल 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था यानी जीडीपी का ग्रोथ 7.2 फीसदी रहेगा। मूडीज ने बढ़ती महंगाई पर भी अपनी राय दी है।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपने ताजा आउटलुक में भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में अच्छी खबर दी है। मूडीज ने अनुमान लगाया है कि साल 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था यानी जीडीपी का ग्रोथ 7.2 फीसदी रहेगा। मूडीज के अनुसार 2025 में भारत की जीडीपी 6.6 फीसदी और 2026 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। मूडीज ने ये भी कहा है कि भारत में बैंकों के पास अच्छा बैलेंस है। कॉरपोरेट्स की अच्छी स्थिति है। इसके अलावा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी बहुत अच्छा है। ये सभी कारक मिलकर जीडीपी को रफ्तार देते रहेंगे।

moodys 2

मूडीज ने अपने आउटलुक में भारत में बढ़ती महंगाई की चर्चा भी की है। मूडीज ने कहा है कि महंगाई की बढ़ती दर के कारण भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई सख्त फैसले लेता रह सकता है। बता दें कि आरबीआई ने महंगाई को थामने के लिए रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। बीते दिनों ही खुदरा महंगाई दर 6.21 फीसदी और थोक महंगाई दर 2.2 फीसदी दर्ज की गई थी। मूडीज ने अपनी आउटलुक रिपोर्ट में उम्मीद जताई है कि आने वाले वक्त में भारत के पास खाद्य पदार्थों का काफी रिजर्व होगा और किसान भी काफी बुवाई करेंगे। ऐसे हालात बनने पर खाद्य पदार्थों की कीमतें फिर से स्थिर हो जाएंगी।

कोरोना महामारी के वक्त से दुनिया की अर्थव्यवस्था को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रूस और यूक्रेन की जंग के कारण जरूरी चीजों की कीमतें भी दुनिया में बढ़ रही हैं। इसका असर भारत पर भी पड़ा है, लेकिन भारत ने कोरोना महामारी से लेकर अब तक चीन, अमेरिका और यूरोपीय समेत सभी देशों को जीडीपी के मामले में पीछे ही छोड़ा हुआ है। इसकी वजह से भारत में काफी विदेशी निवेश भी हो रहा है। हालांकि, हाल के दिनों में भारतीय शेयर बाजार में उथल-पुथल मची है। जिसके कारण शेयर बाजार से विदेश निवेशकों ने मुंह भी मोड़ा है। फिर भी मूडीज की आउटलुक रिपोर्ट बताती है कि अर्थव्यवस्था के नजरिए से हालात खराब नहीं हैं।