newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel-Palestine conflict: रॉकेट हमले में मारी गईं सौम्या संतोष का शव दिल्ली पहुंचा, केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Israel-Palestine conflict: केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली सौम्या संतोष (Soumya Santhosh) इजराइल में केयरटेकर के रूप में काम करती थीं। 31 वर्षीय सौम्या अपने पति से फोन पर बात कर रही थी कि अचानक एक रॉकेट उनके अपॉर्टमेंट पर आकर गिरा जिसमें उनकी मौत हो गई।

नई दिल्ली। इस हफ़्ते फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मारी गई भारतीय नर्स सौम्या संतोष (Soumya Santhosh) का पार्थिव शरीर शनिवार को सुबह भारत आ गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और इज़राइल की उप राजदूत रॉनी येदिदिया क्लेन ने सौम्या संतोष के शव को फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि इजराइल में 11 मई को फिलिस्तीन की ओर से किए गए रॉकेट हमले में सौम्या संतोष की मौत हो गई थी।

केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली सौम्या संतोष (Soumya Santhosh) इजराइल में केयरटेकर के रूप में काम करती थीं। 31 वर्षीय सौम्या अपने पति से फोन पर बात कर रही थी कि अचानक एक रॉकेट उनके अपॉर्टमेंट पर आकर गिरा जिसमें उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी उनके परिजनों ने दी थी।