नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। मतदान के लिए कब कुछ ही दिन शेष रह गए है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी अभियान तेज कर दिया है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर है। जहां वो अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी ने दमोह में चुनावी रैली की। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, ” कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चल रहे है। कांग्रेस के अध्यक्ष सीनियर नेताओं में से एक है..मेरे अच्छे मित्र भी है.. लेकिन आज उनका हाल ऐसा कर दिया है.. वो कुछ नहीं कर पाते है.. मगर अध्यक्ष खुद के मूड में आ जाते है…कभी रिमोट का चार्जिंग खत्म हो गया हो या कनेक्टिविटी टूट गई हो..तो उनके मुंह से कुछ अच्छी बातें निकल जाती है.. मैंने कल कई पढ़ा उन्होंने पांडवों को याद किया था। जब रिमोट चलता है तो वह (कांग्रेस अध्यक्ष) सनातन (धर्म) को गाली देते हैं लेकिन जब रिमोट बंद हुआ तो कल उन्होंने पांडवों की बात की और कहा कि भाजपा में पांच पांडव हैं। हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए राह पर चल रहे हैं।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब रिमोट चलता है तो वह (कांग्रेस अध्यक्ष) सनातन (धर्म) को गाली देते हैं और जब रिमोट बंद हुआ तो कल उन्होंने पांडवों की बात की और कहा कि बीजेपी में पांच पांडव हैं। हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।…” pic.twitter.com/DvJbkud5dX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
‘जब मेरा तीसरा कार्यकाल शुरू होगा…’ पीएम मोदी का बड़ा दावा
पीएम मोदी ने कहा, ”वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती आ रही है, देश से गरीबी खत्म करने का नारा देती रही। लेकिन कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। कांग्रेस के राज्य में गरीब और गरीब होते गए और अमीर और अमीर होते गए। आज केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है.. भाजपा के सेवा काल में देश गरीब से बाहर निकल रहा है। अपनी गरीब दूर कर रहा है। आज पूरी दुनिया भारत में हो रहे विकास की चर्चा कर रही है..2014 में जब हम सरकार में आए.. हमारा सेवाकाल शुरू हुआ.. तब हमारा देश दुनिया की अर्थव्यव्स्था में 10वें नंबर की आर्थिक ताकत था.. जब मेरा तीसरी बार सेवाकाल शुरू होगा.. मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप 3 में लाकर रहूंगा।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती आ रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही। लेकिन कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। कांग्रेस के राज्य में गरीब और गरीब होते गए और अमीर और… pic.twitter.com/lSFlKaQhtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा, कांग्रेस के लिए देश और राज्य का विकास जरूरी नहीं बल्कि उनके लिए सिर्फ अपना स्वार्थ ही जरूरी है। 2014 तक जब 10 साल कांग्रेस को मौका दिया गया था तब उस समय के प्रधानमंत्री क्या करते थे आपको पता नहीं था लेकिन कांग्रेस के रिमोट की ये आदत नहीं जा रही है उस समय पीएम रिमोट से चलते थे आज कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं।”
बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएगे। इस वक्त सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।