newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन को मिला शिवराज सरकार का साथ, भेंट किया स्मृति चिन्ह

MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन का अच्छे काम में साथ देगी। तेंदुलकर ने मंगलवार देर शाम को मुख्यमंत्री चौहान से सौजन्य मुलाकात की।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन का अच्छे काम में साथ देगी। तेंदुलकर ने मंगलवार देर शाम को मुख्यमंत्री चौहान से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री चौहान को तेंदुलकर ने अपनी फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ‘परिवार फाउंडेशन’ के साथ प्रदेश में कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उनके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। जो भी जरूरत होगी उसमें जिला प्रशासन का सहयोग दिलाया जाएगा। सरकार उनके साथ मिलकर कार्य करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने तेंदुलकर के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान सराहनीय है। पूरा देश आपका दिल से सम्मान करता है। देश के लिए खेलना गौरव की बात है।

Sachin tendulkar

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अप्रैल माह में संदलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान तेंदुलकर को आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने तेंदुलकर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इससे पहले तेंदुलकर देवास जिले के संदलपुर पहुंचे जहां वे भगिनी निवेदिता विद्यापीठ गए और सीहोर के लाड़कुई के सेवनिया में जाकर बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया और उनके साथ क्रिकेट भी खेला।