newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कैसे ब्रांड हैं पीएम मोदी, प्रशांत किशोर ने समझायी अंदर की रणनीति

How is PM Modi a Brand: बीजेपी ने तो पहले ही दावा कर दिया है कि वो उस बार 370 से ज्यादा सीट्स लेकर आएगी, जबकि एनडीए 400 से ज्यादा सीट की दावेदारी कर रही हैं। कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर हैं और कोई भी पार्टी इस बार कम मेहनत के साथ मैदान में नहीं उतरना चाहती है। बीजेपी ने तो पहले ही दावा कर दिया है कि वो उस बार 370 से ज्यादा सीट्स लेकर आएगी, जबकि एनडीए 400 से ज्यादा सीट की दावेदारी कर रही हैं। कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है लेकिन मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की कमजोरी और पीएम मोदी के ब्रांड होने पर बड़ी बात कही हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

ब्रांड हैं मोदी

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर यानी पीके ने लोकसभा चुनाव, कांग्रेस और बीजेपी को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा- मंदिर बनवाना हो, या पैसे लगाना हो, वोट पीएम मोदी के पक्ष में होगा या विपक्ष, उनकी विचारधारा, काम करने का तरीका लोग इन चीजों के बारे में सोचते हैं लेकिन ये सारी चीजें ही उनसे जुड़ी हैं और ये सब ब्रांड मोदी के इर्द-गिर्द है। राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश का बड़ा मुद्दा है और इसका सीधा असर बीजेपी के वोट बैंक पर पड़ेगा क्योंकि अब कई लोगों का मानना है कि वो बीजेपी में जा रहे हैं सिर्फ राम मंदिर के लिए।

कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती

विपक्ष को लेकर पीके ने कहा कि अगर मान लीजिए कि 100 में से 38 लोग बीजेपी को सपोर्ट करते हैं तो बाकी के बचे 62 लोग उनके विरोध में हैं। ऐसे में विपक्ष को इस बात पर फोकस करना चाहिए कि 62 लोगों को कैसे अपने पाले में किया जाए। हिंदुत्व की देश में हवा है और विपक्ष के लिए इसका मुकाबला करना थोड़ा मुश्किल है।