newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: निजी हमलों से नहीं चूक रहे नवाब मलिक, अब जारी किया समीर वानखेड़े की पहली शादी का ‘निकाहनामा’ और फोटो

Mumbai: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुबंई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। समीर वानखेड़े की निजी जिंदगी को लेकर भी नवाब मलिक ने कई आरोप लगाए थे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुबंई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। समीर वानखेड़े की निजी जिंदगी को लेकर भी नवाब मलिक ने कई आरोप लगाए थे, वहीं अब उनकी शादी को लेकर नवाब मलिक का नया आरोप सामने आया है। दरअसल इस बार मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वानखड़े की पहली शादी की तस्वीर और निकाहनामा शेयर किया है। यह फोटो शेयर करते हुए नवाब मलिक का कहना है कि उन्होंने साल 2006 में इस्लाम धर्म के अनुसार निकाह किया था। नवाब मलिक ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए हैं।

निकाह में अदा करने की तस्वीर

ट्वीट करते हुए नवाब मलिक ने लिखा, ‘7 दिसंबर 2006, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।’ वहीं अपने दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘निकाह में 33 हजार रुपये मेहर के रूप में अदा की गई थी। इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे, जो समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं।’

नवाब मलिक ने शेयर किया ‘निकाहनामा’

तीसरा ट्वीट में नवाब मलिक ने एक फोटो शेयर की और दावा किया कि यह समीर वानखेड़े और शबाना कुरैशी की निकाह की तस्वीर शेयर की गई है। जहां उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘प्यारी जोड़ी की तस्वीर, समीर दाऊद वानखेड़े और डॉ शबाना कुरैशी।’ इसके साथ ही उन्होंने एक मैरेज सर्टिफिकेट भी शेयर किया और दावा किया कि समीर वानखेड़े का निकाहना है। उन्होंने लिखा, ‘ये है डॉ शबाना कुरैशी के साथ ‘समीर दाऊद वानखेड़े’ की पहली शादी का ‘निकाहनामा’।

समीर वानखेड़े ने की थी शबाना कुरैशी से शादी

बता दें कि समीर वानखेड़े ने शबाना कुरैशी से शादी करने की बात को पहले ही स्वीकार कर लिया था, साथ ही बताया था कि साल 2016 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक भी ले लिया था। वहीं नवाब मलिक की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए प्रेस रिलीज जारी की गई थी, जहां उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी।