newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: श्रीनगर से पैदल दिल्ली आ रहा PM मोदी का फैन नजीर, मुलाकात को लेकर कही ये बड़ी बात

Jammu-Kashmir: 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद रविवार को फहीम नजीर शाह उधमपुर पहुंचे। दो दिन पहले शुरू हुई अपनी यात्रा के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर का विराम लेकर वो यहां तक पहुंचे। अपनी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इस कठिन यात्रा के आखिर में जब वो पीएम मोदी से मिलेंगे तो उनका सपना पूरा हो जाएगा।

उधमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कितनी है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनसे मिलने के लिए एक शख्स दिल्ली के लिए श्रीनगर से पैदल ही निकल पड़ा है। खुद को पीएम मोदी का प्रशंसक बताने वाले इस शख्स का नाम फहीम नजीर शाह है जो कि -कश्मीर के श्रीनगर में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करता है। 28 वर्षीय फहीम नजीर शाह का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हैं।

फहीम नजीर शाह

श्रीनगर से पैदल चलकर दिल्ली जा रहे फहीम का कहना है, “उनसे (मोदी) मिलने के लिए पैदल दिल्ली जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कर पाऊंगा. प्रधानमंत्री से मिलना मेरा सपना है.” नजीर ने आगे कहा, ” एक बार जब प्रधानमंत्री रैली में भाषण दे रहे थे, वह ‘अज़ान’ सुनकर अचानक रुक गए, इससे जनता चकित रह गई… हमारे प्रधानमंत्री के उस इशारे ने मेरे दिल को छू लिया और मैं उनका प्रशंसक बन गया.”

बता दें, 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद रविवार को फहीम नजीर शाह उधमपुर पहुंचे। दो दिन पहले शुरू हुई अपनी यात्रा के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर का विराम लेकर वो यहां तक पहुंचे। अपनी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इस कठिन यात्रा के आखिर में जब वो पीएम मोदी से मिलेंगे तो उनका सपना पूरा हो जाएगा।