newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Officials Attacked In Bengal: ‘जान लेने के इरादे से 800-1000 लोग आए थे’, पश्चिम बंगाल में अपने अफसरों पर हमले के मामले में ईडी का आरोप; सियासत भी गरमाई

ED Officials Attacked In Bengal: गवर्नर ने कहा कि अगर राज्य में कानून और व्यवस्था भंग होती है, तो फिर संविधान के मुताबिक काम करने के लिए वो तैयार हैं। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी बीपी गोपालिका, होम सेक्रेटरी नंदिनी चक्रवर्ती और डीजीपी राजीव कुमार को तलब कर ईडी टीम पर हमले पर उनसे बात की।

नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में शुक्रवार को टीएमसी नेता शाहजहां शेख के यहां छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला किया गया था। इस हमले में ईडी के 3 अधिकारी बुरी तरह घायल हुए। अब ईडी टीम पर हुए हमले से सियासत गरम हो गई है। सियासतदान क्या कह रहे हैं, ये आपको बाद में बताएंगे। पहले ये जान लीजिए कि ईडी ने अपने अफसरों पर हुए हमले के बारे में क्या कहा है।

ईडी ने बयान जारी कर कहा है कि शाहजहां शेख के 3 ठिकानों की तलाशी जांच एजेंसी की टीम ले रही थी। तभी 800 से 1000 के करीब लोगों ने उस टीम पर हमला कर दिया। हमलावर ईडी अफसरों के मोबाइल, लैपटॉप और नकदी भी लूट ले गए। शाहजहां शेख उत्तर 24 परगना में टीएमसी का संयोजक है। ईडी के मुताबिक उसके अफसरों और केंद्रीय बल के जवानों पर हमला करने वाले लोग जान लेने के इरादे से आए थे। उनके पास लाठी, पत्थर और ईंट थे। ईडी के बयान में कहा गया है कि गंभीर रूप से घायल 3 अफसरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईडी के कुछ वाहनों को भी हमलावरों ने क्षतिग्रस्त किया है। इससे पहले ईडी टीम पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस गंभीर नजर आए। उन्होंने घायल ईडी अफसरों से अस्पताल में मुलाकात की।

mamata and cv ananda bose
गवर्नर ने ईडी अफसरों पर हमले के मामले में ममता बनर्जी सरकार को घेरा है।

इसके साथ ही सियासत और गरमा गई। गवर्नर ने कहा कि अगर राज्य में कानून और व्यवस्था भंग होती है, तो फिर संविधान के मुताबिक काम करने के लिए वो तैयार हैं। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी बीपी गोपालिका, होम सेक्रेटरी नंदिनी चक्रवर्ती और डीजीपी राजीव कुमार को तलब भी किया और ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर उनसे सवाल-जवाब किए। इस मामले में सियासत भी गरमा गई है। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है और ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी की टीम ने जब पुलिस को हमले की जानकारी दी, तो पुलिस अफसरों ने उनसे बात करने से मना कर दिया। जबकि, कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज तो हमला हुआ है, कल हत्या भी की जा सकती है। वहीं, ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री शशि पांजा का कहना था कि पश्चिम बंगाल का बकाया रोकना सही मायने में संघीय ढांचे पर हमला है। अब सबकी नजर इस पर है कि ईडी अब अगला कदम क्या उठाती है। माना जा रहा है कि कोर्ट का सहारा लेकर ईडी अब शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने की कोशिश कर सकती है।

टीएमसी नेता शाहजहां शेख। उसके यहां छापा मारने गई ईडी टीम पर हमला हुआ था।