newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह का मुंबई पुलिस अब तक नहीं लगा सकी पता, लॉरेंस बिश्नोई के भाई समेत 3 आरोपी भी गिरफ्त में नहीं आए

Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुंबई पुलिस ने मीडिया को अपडेट दिया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की तरफ से अगले कुछ दिन में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को हत्या की वजह का अभी पता नहीं चला है। इसके अलावा बाबा सिद्दीकी की हत्या में 3 आरोपियों को भी मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच अब तक पकड़ नहीं सकी है।

मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुंबई पुलिस ने मीडिया को अपडेट दिया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की तरफ से अगले कुछ दिन में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। बाबा सिद्दीकी की हत्या इस साल दशहरे के दिन रात में गोली मारकर की गई थी। बाबा सिद्दीकी बांद्रा इलाके में अपने बेटे के दफ्तर से बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे। जब ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या की गई थी। मुंबई पुलिस के अनुसार इस मामले में 26 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 3 अब भी फरार हैं।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में अब तक फरार आरोपियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, शुभम लोनकर और जीशान अख्तर हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच की थी, लेकिन उसे हत्या की वजह का अब तक पता नहीं चला है। हालांकि, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया गया था कि ये हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई है। दावा ये भी किया गया था कि बाबा सिद्दीकी का रिश्ता दाऊद इब्राहिम से था। मुंबई पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हत्या की वजह का पता नहीं चला है। गिरफ्तार सभी लोग सिर्फ बाबा सिद्दीकी की जान लेने के मामले तक ही सीमित हैं। अगर मुंबई पुलिस हत्या की वजह कोर्ट को बताने में अक्षम रहती है, तो ये हाई प्रोफाइल मर्डर केस नया मोड़ भी ले सकता है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के एक आरोपी ने मीडिया के सामने तो ये बयान तक दिया था कि मृतक कोई दूध के धुले नहीं थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले उनके करीबी एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग भी हुई थी। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी पहले से ही दे रखी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा और कड़ी की थी। सलमान खान ने आने-जाने के लिए बुलेटप्रूफ कार का भी इस्तेमाल शुरू किया।