newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi Shivling: ‘ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग के साथ मुस्लिम पक्ष ने की तोड़फोड़, फव्वारा में तब्दील करने की थी कोशिश’, हिंदू पक्ष के वकील का दावा

Gyanvapi Shivling: बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि  “मैं आपको सच्चाई बता रहा हूँ। शिवलिंग इनके कब्जे में था वजू खाने में। ये लोग उसकी बेअदबी करते रहते थे। उसी में इन्होंने कुछ तोड़कर फव्वारे टाइप का ढाँचा बनाया। ये ढाँचा अब भी इनके स्टोर रूम में पड़ा हुआ है।

नई दिल्ली। आपको तो पता ही होगा कि बीते कुछ दिनों से किस तरह ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा सुर्खियों के सैलाब में सराबोर है। हर किसी की जुबां पर ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा छाया हुआ है। अखबारों से लेकर न्यूज चैनलों में पिछले कुछ दिनों से अगर कोई मुद्दा हावी है, तो वो ज्ञानवापी मस्जिद है। अब करे भी तो क्या करे। यह मुद्दा ही इतना गर्म हो चुका है कि इसकी तपिश में आकर पिछले कुछ दिनों से पत्रकारिता से लेकर न्यायपालिका तक झुलस रही है। लेकिन अभी तक कोई अंतिम फैसला सार्वजनिक नहीं हो पाया है, मगर अब इसी बीच हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने जिस तरह का सनसनीखेज दावा किया है, उसे लेकर आगामी दिनों में भारतीय राजनीति में घमासान मचने के आसार जताए जा रहे हैं।

gyanvapi mosque

दरअसल, उन्होंने दावा किया है कि मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद में प्राप्त हुए कथित शिवलिंग को क्षति पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारे में तब्दील करना चाह रहा है। विष्णु जैन ने कहा कि आगामी दिनों में कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान वे इसे साबित करेंगे और इसके पीछे की सच्चाई बताएंगे। यही नहीं, उन्होंने आर्टिफिशल दीवार को हटाने की भी मांग की है। बता दें कि उन्होंने उपरोक्त बयान मीडिया से वार्ता के क्रम में दिया है। फिलहाल उनका यह बयान खासा सुर्खियों में है। आखिर हो भी क्यों ना, क्योंकि उन्होंने इतना बड़ा सनसनीखेज खुलासा जो किया है। बहरहाल, उन्होंने मुस्लिम पक्ष के संदर्भ में कहा कि ये लोग तो सार्वजनिक मंच और सुप्रीम कोर्ट में कहते हैं कि हम हिंदू पक्ष का सम्मान करते हैं, लेकिन इनके लोगों के कार्य देखिए। क्या इससे यह जाहिर होता है कि ये लोग हिंदुओं का सम्मान करते हैं।

बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि  “मैं आपको सच्चाई बता रहा हूँ। शिवलिंग इनके कब्जे में था वजू खाने में। ये लोग उसकी बेअदबी करते रहते थे। उसी में इन्होंने कुछ तोड़कर फव्वारे टाइप का ढाँचा बनाया। ये ढाँचा अब भी इनके स्टोर रूम में पड़ा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ये लोग उसे कहीं ले जा रहे थे तो सीआरपीएफ ने इन्हें रोक दिया… तो ये सब इन्होंने जो हमारे भगवान के साथ किया, हमारे देवता के साथ इन्होंने किया है, वो हमें पता है, उसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं, शिवलिंग हमको मिल गया है। अब उसकी पूजा आराधना करना उसका सम्मान करना हर हिंदू का फर्ज है।” वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान विष्णु जैन ने कहा कि अगर उक्त स्थल को मंदिर में तब्दील कर मस्जिद में बदला गया है, तब तो हमें संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत हमें पूजा का अधिकार मिलना चाहिए। हिंदू  पक्ष के वकील ने कहा कि हमारी लीगल टीम इस संदर्भ में जांच कर रही है।

आगामी दिनों में इस संदर्भ कई सच उजागर होंगे। बता दें कि बीते दिनों इस पूरे मसले  को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जिसके बाद शीर्ष अदालत ने मामले को सुनवाई हेतु अनुभव को तरजीह देते हुए जिला जज को ट्रांसफर किया था। फिलहाल मामले को सुनवाई हेतु जिला जज को भेज दिया गया है। अब आगामी  26 मई को इस इस मामले की सुनवाई जिला अदालत में होनी है। ऐसी स्थिति में यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि कोर्ट की तरफ से क्या कुछ फैसला इस मामले को लेकर सामने आता है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम