
नई दिल्ली। राम मंदिर के शुद्धिकरण का बयान देने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल नाना पटोले का कांग्रेस के एक कार्यकर्ता से अपने पैर धुलवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद नाना पटोले लोगों के निशाने पर आ गए हैं। वहीं बीजेपी ने भी नाना पटोले को घेरते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।
Maharashtra Congress chief Nana Patole didn’t just get his feet washed by a party worker. He is also brazenly defending it.
If this is what the party is doing to its own workers, wonder how they treat common people.
Truth be told, Congress uses power only to oppress.… pic.twitter.com/oe7jmNObNM
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) June 18, 2024
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर नाना पटोले का ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने यूं ही अपने पैर पार्टी कार्यकर्ता से नहीं धुलवाए। वह बेशर्मी से इसका बचाव भी कर रहे हैं। अगर वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा कर रहे हैं तो आश्चर्य है कि वे आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे। सच कहा जाए तो कांग्रेस सत्ता का इस्तेमाल केवल दमन के लिए करती है। कांग्रेस को तुरंत बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
Watch: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता नाना पटोले पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी में शहजादा और नबाबी मानसिकता है उसका परिचय नाना पटोले ने तब दिया जब उन्होंने अपने कार्यकर्ता से पैर धुलवाए” pic.twitter.com/pFz1DXtqwp
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 18, 2024
वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो शहज़ादा, नवाबी और माई बाप मानसिकता है उसका परिचय नाना पटोले ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता से पैर धुलवाकर दिया। नाना पटोले जैसे लोग सत्ता में आने से पहले ऐसा कर रहे हैं तो अगर वो सत्ता में आ जाएं तो क्या करेंगे। इतना ही नहीं वीडियो में सुना जा सकता है कि नाना पटोले वीडियो बनाने के लिए मना कर रहे हैं, इसका मतलब है कि उनकी नज़र में पैर धुलवाना गलत नहीं है वीडियो बनाना गलत है।
Nana Patole’s muddy feet washed by a party worker controversy: Maharashtra Congress President Nana Patole says, “Yesterday in the village where I was on tour… my feet got covered in mud, after which a worker came there and he just poured water and I washed my feet” pic.twitter.com/kLrbLUGHSx
— IANS (@ians_india) June 18, 2024
दूसरी तरफ, वीडियो वायरल होने के बाद नाना पटोले ने इस पर अपनी सफाई पेश की। नाना ने कहा कि कल मैं जिस गांव में दौरे पर था वहां पालकी यात्रा आई थी। मैं पालकी के दर्शन करने गया। जिस मैदान में पालकी रखी थी वहां कीचड़ था, जो मेरे पैर में लग गया। इसके बाद पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मेरे पैर पर पानी डाला और मैंने अपने हाथ से साफ किया। हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि नाना पटोले कांग्रेस कार्यकर्ता से अपने पैर धुलवा रहे हैं।