newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: इधर प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को दिया गच्चा, उधर ‘बागी’ सिद्धू संग ली सेल्फी, मच सकता है घमासान

PK declined to Join Congress: वहीं सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ सेल्फी लेती हुई तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”पुराने दोस्त PK के साथ शानदार मुलाकात हुई। पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अब भी सबसे अच्छे हैं!”

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके ने एक बार फिर कांग्रेस को गच्चा दे दिया है। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इंकार कर दिया है। बीते कई महीनों से खबरें आ रही थी कि वो जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते है, लेकिन आज पीके ने इस संस्पेंस से पर्दा हटा दिया है। इसकी जानकारी खुद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी। एक तरफ जहां उन्होंने कांग्रेस के ऑफर को दर किनार कर दिया। वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के खिलाफ लगातार हमलावर रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की है। सिद्धू ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से पीके संग मुलाकात की फोटो शेयर की है। फोटो में दोनों सेल्फी लेते हुई दिखाई दे रहे है। अब पीके की सिद्धू संग मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद पार्टी में घमासान देखने को मिल सकता है।

prashant-kishore

वहीं सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ सेल्फी लेती हुई तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”पुराने दोस्त PK के साथ शानदार मुलाकात हुई। पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अब भी सबसे अच्छे हैं!”

प्रशांत किशोर और कांग्रेस में नहीं बनी बात, पार्टी में शामिल होने से किया इंकार

इससे पहले प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल नहीं होने की जानकारी दी। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा, ”मैंने EAG के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।”

बता दें कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही थी। माना जा रहा था कि वे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में काग्रेस की स्थिति को मजबूत करने के लिए पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन आज उन्होंने इन खबरों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।