newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NDA: लखनऊ में आज एनडीए दिखाएगा ताकत, गृहमंत्री अमित शाह समेत ये नेता हो रहे शामिल

इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, बिहार की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतनराम मांझी, निषाद पार्टी के अध्यक्ष के अलावा रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले भी मौजूद रहेंगे। सपा भी दूसरी तरफ कार्यक्रम करने वाली है।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं। इसके लिए सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। कहा जाता है कि जो पार्टी यूपी की ज्यादातर लोकसभा सीटें जीतती है, वो केंद्र में सरकार बनाती है। यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर यूपी में 64 सीटें जीत सकी थी। इस बार बीजेपी ने एलान किया है कि वो हर हाल में सभी 80 सीटें जीतना चाहती है। यूपी में बीजेपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है। ऐसे में आज यूपी की राजधानी लखनऊ में एनडीए अपनी ताकत दिखाने जा रहा है।

Amit Shah And Yogi

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, बिहार की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतनराम मांझी, निषाद पार्टी के अध्यक्ष के अलावा रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले भी मौजूद रहेंगे। लखनऊ में एनडीए के इस कार्यक्रम से विपक्षी सपा को एकजुटता का बड़ा संदेश दिया जाएगा। इससे लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में माहौल भी बीजेपी और उसके सहयोगी दल बनाने जा रहे हैं।

pallavi patel
सोनेलाल पटेल की दूसरी बेटी और सपा विधायक पल्लवी पटेल।

वहीं, सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर सपा में शामिल उनकी दूसरी बेटी पल्लवी पटेल भी ताकत दिखाने वाली हैं। पल्लवी पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल की पार्टी का नाम अपना दल (कमेरावादी) है। पल्लवी पटेल का दावा है कि कार्यक्रम के लिए उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान बुक कराया, लेकिन इसकी बुकिंग कैंसल कर दी गई। वो भी सपा दफ्तर में कार्यक्रम कर अपनी पार्टी की तरफ से एनडीए के नेताओं को चुनौती देंगी। अब सबकी नजर इस पर है कि एनडीए के नेताओं और सपा के नेताओं की तरफ से इन कार्यक्रमों के जरिए एक-दूसरे पर किस तरह का हमला बोला जाता है।