प्रयागराज। हिंदी अखबार अमर उजाला के मुताबिक अब अतीक अहमद के भानजे जका को जब प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो उसने बताया कि शाइस्ता परवीन करीब 7 महीने पहले किस शहर में छिपी हुई थी। जबकि, यूपी पुलिस की एसटीएफ शाइस्ता परवीन को ओडिशा समेत अन्य राज्यों में तलाश रही थी।
अतीक अहमद के भानजे जका ने प्रयागराज पुलिस को बताया है कि डॉन की बीवी कई महीने तक दिल्ली में छिपकर रही थी। उस वक्त एसटीएफ अन्य राज्यों में शाइस्ता परवीन के होने की सूचना पर लगातार छापेमारी कर रही थी। अब जका से शाइस्ता परवीन के दिल्ली में होने की खबर के बाद पुलिस ने राजधानी में उसकी तलाश तेज कर दी है। जका ने पुलिस को बताया है कि 7 महीने पहले यानी जून 2024 में उसकी शाइस्ता परवीन से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुलाकात हुई थी। पुलिस सूत्रों के हवाले से अखबार ने खबर दी है कि शाइस्ता परवीन दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ही छिपी हुई थी। वो लगातार अतीक अहमद के करीबियों से मुलाकात कर रही थी। जका हालांकि ये नहीं बता सका है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इस वक्त कहां है।
वकील उमेश पाल की हत्या के मामले में शाइस्ता परवीन भी साजिशकर्ताओं में शामिल है। शाइस्ता परवीन पर 50000 रुपए का इनाम भी यूपी पुलिस ने रखा है। उसकी देवरानी यानी अशरफ की बीवी जैनब फातिमा पर 25000 और ननद आयशा नूरी पर 25000 रुपए का इनाम है। तीनों के ही तमाम ठिकाने और रिश्तेदारों के यहां पुलिस लगातार छापे मारती रही है। जैनब के भाइयों को भी यूपी एसटीएफ ने गिरफ्त में लिया था। खबर के मुताबिक काफी दिन से फरार शाइस्ता परवीन पर अब यूपी पुलिस इनाम की राशि भी बढ़वा सकती है। उमेश पाल हत्याकांड में बमबाज गुड्डू मुस्लिम और कुछ अन्य आरोपी भी पकड़ से बाहर हैं। इनकी भी लगातार तलाश चल रही है, लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। आयशा नूरी के पति को पुलिस पहले ही गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।