newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow Hotel Murder: लखनऊ के होटल में बड़ा हत्याकांड, अरशद नाम के युवक ने मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतारा; मृतकों में 2 नाबालिग

Lucknow Hotel Murder: यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा हत्याकांड हुआ है। लखनऊ के नाका थाना इलाके के शरणजीत होटल में महिला और उसकी 4 बेटियों की लाश मिली। बच्चियों की उम्र 9 साल, 16 साल, 18 साल और 19 साल है। महिला का नाम अस्मा है। जबकि, मारी गई बच्चियों के नाम आलिया, अक्सा, रहमीन और अल्शिया हैं। इन सबकी हत्या का आरोप अस्मा के 24 साल के बेटे अरशद पर है।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा हत्याकांड हुआ है। लखनऊ के नाका थाना इलाके के शरणजीत होटल में महिला और उसकी 4 बेटियों की लाश मिली। बच्चियों की उम्र 9 साल, 16 साल, 18 साल और 19 साल है। महिला का नाम अस्मा है। जबकि, मारी गई बच्चियों के नाम आलिया, अक्सा, रहमीन और अल्शिया हैं। इन सबकी हत्या का आरोप अस्मा के 24 साल के बेटे अरशद पर है। पुलिस अरशद से पूछताछ कर रही है।

अस्मा और उनका परिवार आगरा के कुबेरपुर का रहने वाला है। सभी लोग लखनऊ आए थे और नाका इलाके के शरणजीत होटल में रुके थे। लखनऊ के होटल में हुई महिला और 4 बेटियों की हत्या की खबर से सनसनी है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक अभी तक की पूछताछ में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। फिर भी अरशद ने जिस तरह अपनी मां और बहनों का कत्ल कर दिया, उसे लेकर और सवाल जवाब आरोपी से किए जा रहे हैं। बता दें कि लखनऊ का नाका इलाका चारबाग रेलवे स्टेशन के पास है। यहां तमाम होटल हैं। बाहर से आने वाले यात्री इसी सुविधा के कारण नाका इलाके के होटलों में रुकते हैं। अरशद ने मां और बहनों की हत्या की, लेकिन होटल के स्टाफ को कोई चीख-पुकार भी नहीं सुनाई दी।

सवाल ये भी है कि अगर अरशद और अस्मा में कहासुनी हुई, तो फिर उसने बहनों को भी मौत के घाट कैसे उतार दिया। वारदात कमरे में हुई और किसी को भी हल्ला या तेज आवाज में बात करते नहीं सुना गया। फिलहाल लखनऊ पुलिस की पूछताछ में इस वारदात की और कड़ियां खुलने के आसार हैं। पहले भी ऐसे कई वाकये देशभर में सामने आए हैं, जब होटलों में कत्ल किए गए। ज्यादातर ऐसे वारदात में प्रेमी जोड़ों के नाम आते रहे हैं, लेकिन ऐसे मामले कम ही होंगे जबकि परिवार के इतने लोगों को एक साथ किसी होटल में मार डाला गया हो।