newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmed: अतीक के परिवार पर नई मुसीबत, पुराने करीबी मोहम्मद मुस्लिम ने बेटों उमर और अली समेत 6 पर दर्ज कराया अगवा करने का केस

खास बात ये है कि मोहम्मद मुस्लिम पर प्रयागराज में ही हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। धूमनगंज, खुल्दाबाद, करेली और कर्नलगंज थानों में मोहम्मद मुस्लिम पर 16 केस हैं। लखनऊ के वजीरगंज थाने में भी उसपर एक मुकदमा है। गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मोहम्मद मुस्लिम को जेल भेजा गया था। वो कभी अतीक अहमद का करीबी भी रहा है।

अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे उमर और अली की फाइल फोटो।

लखनऊ/प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के परिवार पर नई मुसीबत आई है। बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के जेल में बंद बेटे उमर, अली और उनके गुर्गे असद कालिया, अजय, एहतेशाम और नुसरत पर गाड़ी में खींचकर अगवा करने का केस दर्ज कराया है। मोहम्मद मुस्लिम कभी अतीक का करीबी हुआ करता था। बीते दिनों उसका एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें अतीक का तीसरा बेटा असद, मोहम्मद मुस्लिम को धमकी देता सुनाई दिया था। मोहम्मद मुस्लिम का आरोप है कि प्रयागराज के देवघाट में उसकी पुश्तैनी जमीन है। इस जमीन की कीमत 15 करोड़ से ज्यादा है। अतीक इस जमीन को लेना चाहता था। इसके लिए उसे धमकाया और प्रताड़ित किया।

mohammad muslim
अतीक के बेटों पर केस कराने वाला बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम।

मोहम्मद मुस्लिम का ये भी कहना है कि अतीक से परेशान होकर वो साल 2007 में लखनऊ आ गया, लेकिन इसके बाद भी उसे अतीक और उसका गिरोह प्रताड़ित करता रहा है। खास बात ये है कि मोहम्मद मुस्लिम पर प्रयागराज में ही हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। धूमनगंज, खुल्दाबाद, करेली और कर्नलगंज थानों में मोहम्मद मुस्लिम पर 16 केस हैं। लखनऊ के वजीरगंज थाने में भी उसपर एक मुकदमा है। गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मोहम्मद मुस्लिम को जेल भेजा गया था। उमेश पाल ने भी साल 2022 मं उस पर 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था।

shaista parveen

इस बीच, अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन अब भी फरार है। उसकी मदद करने वाले 20 लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने इन सभी को पूछताछ के लिए तलब किया है। दूसरी तरफ ईडी ने अतीक के परिवार और गैंग से जुड़े 50 से ज्यादा बैंक खातों की पहचान भी की है। इनमें से 10 से ज्यादा खातों को फ्रीज भी किया गया है। बाकी को भी फ्रीज किया जाना है। बताया जा रहा है कि इन खातों से अतीक और शाइस्ता के परिवार की आर्थिक मदद होती रही है।