newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanjhawala case: कंझावला केस में आया नया मोड़, अंजलि के 5 नहीं 7 मुजरिम, दिल्ली पुलिस का खुलासा

Kanjhawala case: दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, पूछताछ में पता चला है कि दीपक जिसने अपने आप को ड्राइवर बताया था। लेकिन इंटेरोगेशन में पता लगा है कि अमित कार ड्राइव कर रहा था। इसके हमारे पास साइंटिफिक एविडेंस है। दो लोग जो जिन्होंने पहचान करने की कोशिश की थी। अमित ड्राइवर नहीं था। उसके जो सहयोगी है उसे इस केस में एक्यूज बनाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला कांड को लेकर राजधानी में लगातार बवाल देखने को मिल रहा है। लोग सड़क पर उतकर अंजलि को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है। साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा देने की बात कर रहे है। वहीं इस पूरे प्रकरण पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है। इन सबके बीच आज कंझावला कांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को इस वारदात को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि अंजलि के 5 नहीं बल्कि 7 मुजरिम हैं। इस कांड में 2 लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना भी शामिल है। जिसको पकड़ने के लिए टीम छापेमारी कर रही है। उन्होंने इस बात की जानकारी गिरफ्तारी 5 आरोपियों ने पूछताछ में बताई।

दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, पूछताछ में पता चला है कि दीपक जिसने अपने आप को ड्राइवर बताया था। लेकिन इंटेरोगेशन में पता लगा है कि अमित कार ड्राइव कर रहा था। इसके हमारे पास साइंटिफिक एविडेंस है। दो लोग जो जिन्होंने पहचान करने की कोशिश की थी। अमित ड्राइवर नहीं था। उसके जो सहयोगी है उसे इस केस में एक्यूज बनाया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम इन्वेस्टिगेशन रेड कर रही है। साथ इस कांड में नई-नई फुटेज सामने आ रही है। उसका एग्जामिनेशन हो रहा है। चश्मदीद गवाह जो मिली है उसके बयान 164 के तहत दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है ।

सागर प्रीत हुड्डा ने बताया, कुछ पहलू है जिन पर अभी काम चल रहा है। पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है। अंजलि और आरोपियों का कोई पुराना लिंक नहीं है। इसके अलावा निधि और आरोपियों का भी पुराना कनेक्शन नहीं मिला है। अंजलि के साथ रेप नहीं इसकी पहले ही पुष्टि हो गई है।

कंझावला कांड में सामने आया नया CCTV वीडियो

कंझावला केस में  नया CCTV वीडियो सामने आया है। पहली बार इस कांड के आरोपियों का सीसीवीजी फुटेज सामने आया है। जिस कार से अंजलि को कुचला गया। उसी कार से आरोपी उतरते हुए नजर आ रहे है। साथ ही सभी 5 आरोपी कार छोड़कर ऑटो में भागते हुए दिख रहे है।