newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: वेबसाइट ‘द वायर’ ने की फेक वीडियो जारी कर मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश, यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

खुलासा ये हुआ है कि सैयद उजमा परवीन नाम की यूजर ने 3 अप्रैल को वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया था। ये घटना यूपी के गाजीपुर में हुई थी। परवीन ने वीडियो अपलोड कर कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो को द वायर ने उठाया और करौली की हिंसा वाले वीडियो से जोड़कर 5 अप्रैल को जारी किया।

नई दिल्ली। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ पर एक बार फिर भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है। दरअसल, बीते दिनों राजस्थान के करौली में हिंसा हुई थी। द वायर ने इसी पर एक वीडियो न्यूज बनाकर चलाई। इस वीडियो में दिखाया गया कि एक युवक मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा लगा रहा है। वीडियो के जरिए ये बताने की कोशिश हुई कि इसी वजह से करौली में हिंसा हुई थी। जबकि, वेबसाइट ने जो वीडियो लगाकर उसे करौली का बताया, वो यूपी का था। अब तमाम यूजर्स ने वायर की ओर से झूठा वीडियो जारी किए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि करौली में हिंदू नव संवत्सर के मौके पर बाइक रैली निकाली जा रही है। कुछ देर तक बाइक रैली के विजुअल दिखाने के बाद एक मस्जिद पर चढ़े युवक को भगवा झंडा लहराते हुए दिखाया गया है। जिस मस्जिद पर युवक झंडा लहरा रहा है, वैसी ही एक मस्जिद करौली में हिंसा वाली जगह पर भी है। खुलासा ये हुआ है कि सैयद उजमा परवीन नाम की यूजर ने 3 अप्रैल को वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया था। ये घटना यूपी के गाजीपुर में हुई थी। परवीन ने वीडियो अपलोड कर कार्रवाई की मांग की थी। इस वीडियो को द वायर ने उठाया और करौली की हिंसा वाले वीडियो से जोड़कर 5 अप्रैल को जारी किया।

karauli

वायर की ओर से जिस वीडियो में युवक को मस्जिद पर भगवा लहराते हुए देखा जा रहा है, उसे तमाम और हैंडल ने भी शेयर किया है। करौली के डीएम ने खुद बयान जारी किया कि जिस मस्जिद पर भगवा लहराने की घटना उनके जिले की बताई जा रही है, वो वहां की नहीं है। इस तरह साफ है कि द वायर ने फेक न्यूज के जरिए मुस्लिमों की भावनाएं भड़काने की कोशिश की। इस वेबसाइट पर पहले भी कई बार फेक न्यूज प्रसारित करने के संगीन आरोप लग चुके हैं। इस बार तमाम यूजर्स ने किस तरह द वायर पर कार्रवाई की मांग की है, उसे आप यहां देख सकते हैं…